इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
India VS Srilanka T-20 Series भारतीय टीम को आने वाले दिनों में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। सीरीज भारत में खेली जानी है, इसलिए श्रीलंका की टीम भारत आई है। टी-20 मैचों की सीरीज कल यानि 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है। वहीं भारत हर कीमत पर इस सीरीज को जीतना चाहेगा, ताकि टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बेहतर तैयारी की जा सके। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और टी-20 मैच की सीरीज 3-0 से जीती। India VS Srilanka T-20 Series
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) और सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) चोटों के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, श्रीलंका के स्टार आलराउंडर वनिंदु हसनरगा भी एक कोरोना पॉजिटिव के कारण बाहर हो गए हैं।
दीपक चाहर अब चोट से उबरने के लिए एनसीए जाएंगे। दीपक चाहर को करीब 5 से 6 सप्ताह तक तक एनसीए में भेजा जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में दीपक 2 फुल ओवर भी नहीं डाल पाए थे। दूसरे ओवर की 5वीं गेंद फेंकते समय वह जख्मी हो गए थे।
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रविंदर जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिधान अवेश खान।
Also Read: Israel Missile Attack On Syria कई सैन्य ठिकाने तबाह
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…