होम / India vs Zimbabwe 1st ODI: भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मुकाबला आज

India vs Zimbabwe 1st ODI: भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मुकाबला आज

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 18, 2022

इंडिया न्यूज़, India vs Zimbabwe 1st ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 15 जून 2016 में मैच खेला गया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 6 साल के बाद आमने सामने खेलने वाली है। जिम्बाब्वे के इस दौरे पर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं सीरीज की शुरूआत से पहले टीम में बड़ा बदलाव करते हुए शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान बना दिया गया।

India vs Zimbabwe 1st ODI

जिम्बाब्वे में भारत का प्रदर्शन

बता दें कि भारत 1997 के बाद से जिम्बाब्वे में अब तक एक भी सीरीज नहीं हारा है। भारत 1998 में तीसरी बार जिम्बाब्वे गई थी, जिस दौरान भारत ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। इसके बाद 2013 में टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी और फिर 2015 व 2016 में जीत दर्ज की थी।

यहां देख सकते हैं मुकाबला

इस मैच का सीधा आनंद आप आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। वहीं इस मैच की लाइव प्रसारण सोनी लिव पर देख सकते हैं। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होंगे।

दोनों टीमों की संभावित Playing XI 

India Playing XI

कप्तान केएल राहुल, शुभमन गिल, शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज/दीपक चाहर

Zimbabwe Playing XI

कप्तान रेजिस चकबवा, तदीवानाशे मारुमनी, ताकुदज़्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, टोनी मुन्योंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा

India vs Zimbabwe 1st ODI

यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022 Medal Tally : जानिए भारत ने कितने मेडल हासिल किए

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: