होम / CWG Day 2: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के वेटलिफ्टर्स ने जीते चार पदक, मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड

CWG Day 2: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के वेटलिफ्टर्स ने जीते चार पदक, मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड

• LAST UPDATED : July 31, 2022

इंडिया न्यूज, CWG Day 2: बर्मिंघम में चल रही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन शनिवार को भारत ने वेटलिफ्टिंग में चार पदक जीते हैं। शनिवार के दिन मीरा बाईचानू ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं इनके साथ संकेत और बिंदिया रानी ने सिल्वर, गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया हैं।

CWG Day 2

हालांकि, इनके अलावा कुछ निराश जनक परिणाम भी सामने आए है। महिला टेबल टेनिस टीम को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इनके अलावा तैराक में श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। (CWG Day 2)

वेटलिफ्टिंग भारत का दूसरा मजबूत खेल बना

कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत का वेटलिफ्टिंग दूसरा सबसे मजबूत खेल बन गया है। भारत ने इस खेल में अब तक 43 गोल्ड सहित 125 पदक अपने नाम किये हैं। देश ने सबसे ज्यादा सफल शूटिंग में रहा है। शूटिंग में देश ने अब तक 63 गोल्ड सहित 135 पदक जीत चुके हैं।

बता दें कि, कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं है। ऐसे में इसकी कमी को पूरा करते हुए भारत ने वेटलिफ्टर्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए इसकी कमी पूर की है। CWG Day 2

भारत का वेटलिफ्टिंग में चार पदक के लिए प्रदर्शन

CWG Day 2

पहला पदक: भारत को पहला पदक दिलाने में महाराष्ट्र के संकेत सरग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में 55 किग्रा वेट में रजत पदक जीता। संकेत ने स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा भार उठाया। इस प्रकार उन्होंने कुल 248 किग्रा वेट उठाकर रजत पदक जीत लिया। इन्होंने भारत को पहला पदक दिलाया।

दूसरा पदक: वहीं भारत ने वेटलिफ्टिंग में भी दूसरा पदक हासिक किया। वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने 61 किग्रा वेट उठाकर कांस्य पदक जीता। इन्होंने 269 किग्रा वेट उठाकर भारत को दूसरा पदक दिलाने में सफल रहे। गुरुराजा का स्नैच में सर्वाधिक स्कोर 118 और क्लीन एंड जर्क में 151 रहा। गुरूराजा ने कुल 269 किग्रा वेट उठाकर देश को कांस्य पदक दिलाया। CWG Day 2

तीसरा पदक: इनके साथ ही भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड पदक मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में ही दिलाया है। चानू ने वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम वेट उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके साथ ही इन्होंने स्नैच राउंड में सबसे ज्यादा भार उठाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास भी रच दिया है। मीराबाई ने स्नैच राउंड में सबसे ज्यादा 88 किलो का वेट और क्लीन एंड जर्क राउंड में 113 किलो का वजन उठाया। उन्होंने कुल मिलाकर 201 किलो का वेट उठाकर स्वर्ण पदक जीता है। CWG Day 2

चौथे पदक: चौथे पदक के लिए भारत की तरफ से बिंदियारानी देवी ने वेटलिफ्टिंग में पदक जीता हासिल किया है। इन्होंने 55 किलोग्राम वेट स्नैच में 86 किलो वेट और क्लीन एंड जर्क राउंड में 116 किलो का भार उठाकर कुल कुल 202 किलो भार उठाया। इसके साथ ही बिंदियारानी ने देश को चौथा रजत पदक दिलाने में सफल रहे। CWG Day 2

मीराबाई की अन्य उपलब्धियां 

1. टोक्यो ओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल। कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक में मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर
2. 2020 के एशियन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल
3. 2018 के गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण पदक
4. 2017 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल
5. ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 687 नए कोरोना मामले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox