इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
IPL 2022 : IPL आईपीएल 2022 बेंगलोर की टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए बहुत ही शानदार रहा है। इस सीजन में बेंगलोर (RCB) के लिए कार्तिक ने फिनिशर का रोल बहुत ही शानदार निभाया है। कार्तिक ने अब तक 7 मुकाबलों में 210 की ओसत से रन बनाए है। बेंगलोर टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई है। दिनेश कार्तिक अब तक सिर्फ चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार आउट हुए है।
कातिर्क के प्रदर्शन को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप में इनको शामिल करने की चर्चा भी की जा रही है। कार्तिक का कहना है की में अभी लगातार मेंहनत कर रहा हु। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बेंगलोर में खेल रहे डिविलियर्स ने कहा है की यदि कार्तिका अपनी इस लय को बरकरार रखते है तो बेंगलोर की टीम इस बार आइपीएल का खिताब जीत सकती है।
दिनेश कार्तिक ने हर मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। पहले मैच में 14 गेंदो पर 32 रन की पारी खेली और कोलकाता के खिलाफ 7 गेंदो पर 14 रन ,तीसरे मैच में 23 गेंदो पर 44 रन, चौथे मैच में 2 गेंदो पर 7 रन, पांचवे मैच में चेन्नई के खिलाफ 14 गेंदो पर 34 रन, छट्टे मैच में 66, और सातवे मैच में 13 रन की पारी खेली की पारी खेली।
(IPL 2022)
Read More : IPL 2022 : क्या प्लेऑफ तक पहुंच पाएंगी MI vs CSK
Read More : Virat Kohli Performance in IPL 2022 : कोहली के प्रदर्शन को लेकर फैंस ने की PLAYING XI से बाहर करने की मांग