GT डेब्यू सीजन में बनी IPL चैंपियन, राजस्थान के खिलाफ 7 विकटों से जीता फाइनल

इंडिया न्यूज,Sports News: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में रविवार के दिन गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस ने 7 विकटों से जीत दर्ज की है।

आपको बता दे की गुतरात टाइटंस का यह डेब्यू सीजन है जिसमें हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान टीम खेलकर गुजरात टाइटंस को पहला आईपीएल खिताब जीता दिया। गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल कि ट्रॉफी जीत ली। इस पूरे सीजन में गुजरात की टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है।

वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन में बहुत ही बेहतरीन रहा है। राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीजन मे बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को फाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि वें अपनी टीम को आईपीएल का खिताब नहीं जीता सके।

राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने तीन ओवर में 21 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। लेकिन चौथे ओवर में यश दयाल ने जायसवाल को पवेलियन भेज दिया।

जिससे टीम का कुल स्कोर 31/1 हो गया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर बटलर के साथ शामिल हुए और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने राजस्थान को 7 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। गुजरात को 9वें ओवर में एक और सफलता मिली, जब हार्दिक पांड्या ने सैमसन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

इनके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल भी ज्यादा देर तक टीम के लिए विकेट रोकने में सफल नही रहे और राशिद खान की गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों लपके गए। इसके अगले ही ओवर में राजस्थान की टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर भी हार्दिक पांड्य की गेंद का शिकार हो गए।

बटलर के आउट होते ही राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई और वह अपने 20 ओवरों में महज 130 रन ही बना सकी। आईपीएल में पदार्पण करने वाली गुजरात टाइटंस को अपना पहला खिताब हासिल करने के लिए 120 गेंदों में 131 रनों की आवश्यकता थी।

गुजरात ने जीत आईपीएल का खिताब

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत खराब कुछ खास नही रही और सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा केवल 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें दूसरे ही ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया। गुजरात को दूसरा झटका मैथ्यू वेड के रूप में लगा।

उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन की राह दिखाई। गुजरात की टीम को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल से एक संभाली हुई पारी की जरूरत थी और उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर कुछ ऐसी ही पारी खेली। हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

इस साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने तोडा, जब उन्होंने हार्दिक को 34 रन पर आउट कर सीजन का अपना 27 वां विकेट लिया। इसके बाद डेविड मिलर और शुभमन गिल ने गुजरात को 7 विकेट से जीत दिला दी और गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया।

Connect With Us : Twitter Facebook

Nitesh Kumar

Share
Published by
Nitesh Kumar

Recent Posts

Drug Smuggler Arrested : शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने की चाह में पकड़ी….नशा तस्करी की राह, तीसरा आरोपी गिरफ्तार 

1 किलो 930 ग्राम चरस तस्करी मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार किया India…

34 mins ago

Rewari Viral News : खूब चर्चा में हरियाणा के इस आर्मी अफसर की शादी, आखिर क्या है वजह, पढ़ें पूरी ख़बर  

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Viral News :  हरियाणा के जिला रेवाड़ी के आर्मी अफसर…

46 mins ago

Chalo Theatre Festival 2024 : बंद गली के आखिरी मकान ने झकझोरा…जिंदगी से रूबरू कराती है थियेटर की दुनिया

पाइट में चलो थियेटर उत्सव, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा- मंच से जुड़ें बच्‍चे,…

1 hour ago