इंडिया न्यूज,Sports News: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का फाइल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस वर्ष गुजरात टाइटंस और राजस्थान या बेंगलुरू में से जीतने वाली टीम के बीच रविवार को खेला जाएगा। आईपीएल में पहली बार हिस्सा बनी गुजरता टीम ने अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल मैच खेलेगी। फैंस में फाइनल मैच को लेकर बहुत ही उत्साह देखने का मिल रहा है। बता दे की, फाइनल मैच रात के 8 बजे से शुरू होगा।
मैच को लेकर फैंस में इतना क्रेज है फाइनल मैच के ऑनलाइन टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए थे। जिन फैंस को टिकट नही मिल पाए है वे फैंस टिकट को कई गुना दाम देकर भी खरीदने के लिए तैयार है। सबसे सस्ता टिकट 800 रूपए से शुरू है और फैंस इसके लिए भी फैंस ब्लैक में 8000 रूपए देने के लिए तैयार हैं। वहीं फैंस 1500 रूपए की टिकट को 15000 रूपए में खरीदने के लिए तैयार है। पहली बार किसी मैच में इतने दर्शक आने की संभावना है।
मैच देखने के साथ साथ ही फैंस मनोरंजन का भी खुब लुप्त उठा सकेंगे। मैच के 50 मिनट पहले समापन समारोह भी किया जाएगा। इसमें कई कलाकार भी होंगे शामिल। जिनमें नेहा कक्कड़, रणवीर सिंह, एआर रहमान, प्रस्तुति देंगे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का सबसे महंगा टिकट 65 हजार रुपए का है। बता दे की, अधिकारी ने कहा है की 65,000 रु. वाले टिकट में क्वालिफायर-2 और दोनों फाइनल मैच देख सकेंगे। जिसमें विशेष केबिन, भोजन, टीवी और बैठने के लिए आरामदायक सोफा उपलब्ध कराया जाएगा। मैच से पहले ही ये सभी टिकट बिक चुके हैं।
आईपीएल फाइनल मैच देखने के लिए दूसरे शहरों से आ रहे फैंस अहमदाबाद पहुंच रहे है। अहमदाबाद आने व वापसी की फ्लाइट का किराया भी दोगुने से ज्यादा बढ़ गया है और आस पास के शहरों व होटलों में रहने के लिए रूमस के लिए भी कीमत दौगुनी चुकानी पड़ रही है। जिन डीलक्स होटलों की बुकिंग 7,000 रु. हो रही थी अब वहीं बुकिंग 15000 रु.में हो रही है।
ये भी पढ़े: IPL 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आज शाम 7.30 बजें RCB vs RR होंगी आमने सामने
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव भैणी अमीरपुर में शनिवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Health Department : एक लंबे अंतराल उपरांत स्वास्थ्य विभाग की…
हरियाणा में धराशायी हुई कचरा प्रबंधन योजना, नहीं हो रहा कचरे का निस्तारण पहले से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Janata Camp : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल…
नए वर्ष में ज्ञान को अपना मार्गदर्शक बनाएं India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shri Shri Ravi…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…