होम / IPL 2022 Orange Cap : जोस बटलर ऑरेंज कैप की होड में पहले स्थान पर, जानिए पूरी सूची

IPL 2022 Orange Cap : जोस बटलर ऑरेंज कैप की होड में पहले स्थान पर, जानिए पूरी सूची

BY: • LAST UPDATED : May 19, 2022

इंडिया न्यूज, Sports News : आईपीएल (IPL) 2022 के 15वें सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है। लगभग सभी टीमे 13 मैच खेल चुकी हैं। इस सीजन में कई बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन कर रनों की बौछार देखने को मिली है।

आईपीएल सीजन 15 में ऑरेंज कैप की रेस में कई दिग्गज बल्लेबाज टॉप पर है। उनके अलावा केएल राहुल (KL Rahul), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला भी खूब बोल रहा है।

आईपीएल के इस सीजन में जोस बटलर (JOS Buttler) रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर है। लगातार चार मैचों में इनका बल्ला खामोश रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी इनके खाते में 13 मैचों में 627 रन बनाकर पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे स्थान पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कोलकाता के खिलाफ मैच में 68 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने रनों की संख्या को 537 कर लिया है।

तीसरे स्थान पर लखनऊ टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे बल्लेबाज क्विवंटन डीकाक ने इसी मैच में 140 रनों की शानदार पारी खेलते हुए जगह बना ली है। इन्होने 14 मैचों में 502 रन बनाए हैं। इनकी शानदार पारी के बाद डेविड वार्नर चौथे नंबर पर आ गए हैं। इनके खाते में 11 मैचों में 427 रन हैं।

पंजाब टीम के ओपनर शिखर धवन चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में इन्होने 19 रन की पारी खेलकर इनके रनों की संख्या 421 हो गई है।

पांचवे स्थान पर पंजाब के बल्लेबाज शिखर धवन ने जगह बना ली है। इन्होने 13 मैचों में 421 रन बनाए है। लखनऊ टीम में खेल रहे दीपक हुड्डा छठे स्थान पर है। इन्होने 14 मैचों में 406 रन बनाए हैं। 7वें स्थान पर गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। इनके खाते में फिलहाल 402 रन हैं। कोलकाता टीम के कप्तानर श्रेयस अय्यर ने लखनऊ के खिलाफ 50 रनों की पारी खेलकर 8वें स्थान पर हैं। इनके खाते में 14 मैचों में 401 रन है।

वहीं इस सूची में 9वें और 10वें स्थान पर फाफ डु प्लेसिस और राहुल त्रिपाठी ने जगह बना ली है। डु प्लेसिस के खाते में 399 रन जबकि राहुल त्रिपाठी के खाते में 393 रन हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2022 66th मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की 2 रनों से हार

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: