इंडिया न्यूज, Sports News : आईपीएल 2022 के 15वे सीजन 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस सीजन में बहुत से रोमांच मुकाबले देखने को मिले है। गुजरात और लखनऊ दोनों टीमों ने इस सीजन में पहली बार हिस्सा लिया है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में बहुत ही शानदार रहा है।
वही दो सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) कई बार आईपीएल ला खिताब जीत चुकी है लेकिन ये सीजन में दोनों टेमो के लिए बहुत ही ख़राब रहा है। इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गेंदबाजों में पर्पल कैप को लेकर होड़ मची हुई है।
पर्पल कैप के लिए वर्तमान समय में राजस्थान के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने जगह बना ली है। इन्होने अब तक 13 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं। दूसरे स्थान पर बैंगलोर टीम के गेंदबाज वानिंदू हसरंगा हैं। पंजाब के खिलाफ मैच में इन्होने दो विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल की बराबरी की थी। अब उनके खाते में 23 विकेट हो गए हैं।
कगिसो रवाडा ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 1 विकेट लेकर अपने विकटों की संख्या 22 कर तीसरे स्थान पर हैं। वही तेज गेंदबाज उमरान मालिक ने पहली बार टॉप 4 में जगह बनाई है। इन्होने मुंबई के खिलाफ मैच में तीन ओवरो में शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर 3 विकेट चटकाकर अपने विकटों की संख्या को 21 पहुंचा दिया।
दिल्ली टीम में खेल रहे स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव 5वें स्थान पर खिसक गए हैं। पंजाब के खिलाफ मैच में दो विकेट चटकाने के बाद इनके खाते में 20 विकेट हो गए हैं। बेंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल छठे नंबर पर हैं। अब तक इनके खाते में 18 विकेट हैं।
वही 7वें स्थान पर गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। इनके खाते में अब 13 मैचों में 18 विकेट हो गए हैं। 8वें नंबर पर हैदराबाद के यार्कर किंग नटराजन हैं। इन्होने 11 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की 3 रनों से हार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…