India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPL Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई, जिसमें कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इस नीलामी में हरियाणा और पंजाब के कई नामी खिलाड़ियों का नाम शामिल था, जिनमें से सबसे आकर्षक बोली युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह के लिए लगी।
जींद के रहने वाले युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। इस साथ ही चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था, और पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। चहल ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं। चहल का जींद से गहरा जुड़ाव है, जहाँ उनका परिवार पहले रहता था।
वहीं, मोहाली के अर्शदीप सिंह को भी पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप, जो 2018 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं, भारत के लिए टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ था, लेकिन पंजाब ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके उन्हें खरीद लिया, जबकि पहले उन्हें SRH ने खरीदा था। अर्शदीप ने 2019 में केवल 20 लाख में आईपीएल में एंट्री की थी, और अब उन्होंने करोड़ों रुपये में अपना स्थान पक्का किया है। इस नीलामी में चहल और अर्शदीप की बिक्री ने आईपीएल के आने वाले सीजन के लिए उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…