India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPL Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई, जिसमें कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इस नीलामी में हरियाणा और पंजाब के कई नामी खिलाड़ियों का नाम शामिल था, जिनमें से सबसे आकर्षक बोली युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह के लिए लगी।
जींद के रहने वाले युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। इस साथ ही चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था, और पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। चहल ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं। चहल का जींद से गहरा जुड़ाव है, जहाँ उनका परिवार पहले रहता था।
वहीं, मोहाली के अर्शदीप सिंह को भी पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप, जो 2018 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं, भारत के लिए टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ था, लेकिन पंजाब ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके उन्हें खरीद लिया, जबकि पहले उन्हें SRH ने खरीदा था। अर्शदीप ने 2019 में केवल 20 लाख में आईपीएल में एंट्री की थी, और अब उन्होंने करोड़ों रुपये में अपना स्थान पक्का किया है। इस नीलामी में चहल और अर्शदीप की बिक्री ने आईपीएल के आने वाले सीजन के लिए उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…
कोसली में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, डहीना खण्ड को मानदंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Attempt : नए संसद भवन स्थित रेल भवन के…