होम / IPL New Rules अब हर टीम को मिलेंगे मैच में 4 DRS

IPL New Rules अब हर टीम को मिलेंगे मैच में 4 DRS

• LAST UPDATED : March 15, 2022

IPL New Rules

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

IPL New Rules आईपीएल 2022 की शुरुआत अब नए नियमों के साथ होगी। जी हां, आईपीएल के नियमों में कुछ संशोधन किया गया है। नए नियमों से आईपीएल में डीआरएस से लेकर कैच आउट और रन आउट तक के नियम बदले गए हैं। वहीं कोरोना के खतरे को भी मद्देनजर रखते हुए टूर्नामेंंट के शेड्यूल में भी बदलाव की गुंजाइश की है। बताया गया है कि अगर कोरोना के कारण कोई टीम पूरे 11 खिलाड़ी (जिसमें कम से कम सात भारतीय होने जरूरी हैं) मैदान में नहीं उतार पाती तो वह मैच फिर से आयोजित कराया जाएगा। अगर बाद में भी मैच नहीं हो पाता तो तकनीकि समिति इस पर फैसला करेगी।

डीआरएस का नियम (IPL New Rules)

आईपीएल में पहले एक पारी में एक डीआरएस मिलता था। कुअब एक पारी में दो डीआरएस होंगे। यानि मैच में कुल 8 डीआरएस होंगे। एक टीम के पास 4 डीआरएस होंगे। दो का इस्तेमाल बल्लेबाजी और दो डीआरएस का इस्तेमाल गेंदबाजी के दौरान खिलाड़ी कर सकेंगे।

कैच आउट का नया नियम

आईपीएल 2022 में अब किसी बल्लेबाज के कैच आउट होने पर नए बल्लेबाज को ही अगली गेंद खेलनी होगी। अब तक यह नियम था कि कैच पकड़े जाने से पहले अगर बल्लेबाजों ने छोर बदल लिए हैं तो नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज अगली गेंद खेलता था। हालांकि, जब कोई बल्लेबाज ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट होगा तो अगले ओवर की पहली गेंद दूसरे छोर पर खड़ा खिलाड़ी ही बल्लेबाजी करेगा।

Also Read: IND vs SL 2nd Test भारत ने लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीती

Connect With Us : Twitter Facebook