नजदीकी मुकाबले में 12 रन से जीता चेन्नई सुपर किंग्स

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (IPL season 16 Match no 6)  : गत रात्रि खेले गए आईपीएल सीजन 16 के 6वें मैच में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हरा दिया है। ज्ञात रहे कि चेन्नई सुपर किंग्स करीब चार साल बाद अपने होम ग्राउंड में खेलने उतरी थी।

इस दौरान दर्शकों में अपनी टीम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। चेन्नई की टीम ने अपने होम ग्राउंड में 22 मैचों में 19वीं जीत हासिल की है। आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मैच था अब दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर आ चुकी हैं।

लखनऊ ने जीता टॉस

इससे पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी चेन्नई की टीम ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए गायकवाड़ और कॉन्वे ने शतकीय साझेदारी की। इस दौरान गायकवाड़ ने जहां अर्धशतक जड़ा वहीं कॉन्वे अर्धशतक लगाने से चूक गए। बैटर्स के दमदार प्रदर्शन के चलते चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए।

लखनऊ ने टॉस जीता और गेंदबाजी को चुना। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए। टीम ने कढछ में 24वीं बार 200+ को स्कोर बनाने का कारनामा भी किया। जवाब में लखनऊ के बैटर्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना सके।

गुजरात टीम ने किया अच्छा संघर्ष

दो सौ रन से ज्यादा का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने मैच में अच्छा मुकाबला किया। गुजरात के लिए उसके आॅपनर्स ने 35 बॉल पर 79 रन की साझेदारी की, लेकिन मोइन अली ने मेयर को आउट कर साझेदारी को खतरनाक होने से पहले तोड़ दिया। मेयर के आउट होने के बाद कप्तान केएल राहुल भी आउट हो गए। फिर बीच में खेलने आए मार्कस स्टोइनिस 21, निकोलस पूरन 32 और आयुष बडोनी ने 23 रन बनाकर हार टालने की नाकाम कोशिश की। मैच के अंत में चेन्नई इस मैच को 12 रन से जीतने में सफल रहा।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Abhay Chautala Taunts Dushyant : ‘जो हमें खत्म करना चाहते थे, वो आज खुद ही’…अभय ने साधा पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala Taunts Dushyant हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी…

28 mins ago

77th Sant Nirankari Samagam : तीन दिवसीय संत निरंकारी समागम का शुभारंभ, पहले दिन लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु 

परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…

1 hour ago

Minister Anil Vij ने शहीद स्मारक के आर्ट वर्क का बारीकी से किया निरीक्षण, स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले…

2 hours ago