इंडिया न्यूज, लंदन (Jofra Archer ): इंगलैंड क्रिकेट टीम की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाने वाला उनका धांसू खिलाड़ी जोफ्रा आर्चरअपनी चोट से पूरी तरह उभर चुका है। यह जानकारी खुद आर्चर ने ट्वीट करके दी है। इसके साथ ही इस चैंपियन खिलाड़ी ने कहा है कि चोट के चलते उसे क्रिकेट के मैदान से लगभग एक वर्ष दूर रहना पड़ा। यह समय उसके लिए बहुत मुश्किल था। आर्चर ने कहा कि आप किसी चीज से प्यार करते हैं और आपको लंबे समय तक उससे दूर रहना पड़े तो आप समझ सकते हैं कि क्या बीतती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह समय सीखने के अच्छा था। मुझे अपनी कमजोरियों का पता चला और मैनें उन्हें दूर करने की कोशिश की है।
कोहनी की चोट से उभरने के बाद जोफ्रा आर्चर इंगलैंड की उस वन डे टीम का हिस्सा बना है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलापु 27 जनवरी से शुरू हो रही है। आर्चर को 14 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। वे अंतिम 11 में खेल पाते हैं या नहीं यह अभी क्लीयर नहीं है। हालांकि इतना तय है कि वे आर्चर इंगलैंड टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें : World test championship Final : आस्ट्रेलिया और भारत में हो सकता है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल