होम / उन्नति हुड्डा ने 2-1 से जीता बैडमिंटन में गोल्ड

उन्नति हुड्डा ने 2-1 से जीता बैडमिंटन में गोल्ड

• LAST UPDATED : June 7, 2022

इंडिया न्यूज, Haryan News: हरियाणा के रोहतक की रहने वाली उन्नति हुड्डा ने वर्ल्ड की चौथे नंबर की रैंकिंग वाली खिलाड़ी तसनीम मीर को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महिलाओं की बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में उन्नति हुड्डा ने तसनीम मीर को 2-1 से मात दी है।

तीसरे सेट में उन्नति का दिखा दबदबा 

बता दें कि गुजरात की रहने वाली तसनीम मीर बैडमिंटन की वर्ल्ड जूनियर रैंकिंग में चौथा स्थान रखती है, जबकि जूनियर रैंकिंग में उसका देश में पहला स्थान है। मंगलवार दोपहर में हुए मुकाबले में पहले सेट में तसनीम मीर ने उन्नति हुड्डा को कड़ी टक्कर दी और यह सेट 21-9 से जीत लिया। दूसरे सेट में उन्नति ने जोरदार वापसी की और इस सेट को 23-21 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में उन्नति हुड्डा के खेल का दबदबा दिखा। उन्नति ने इस सेट में तसनीम मीर को हावी नहीं होने दिया और इस सेट को 21-12 से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इस स्पर्धा में तसनीम मीर को कांस्य पदक मिला जबकि हरियाणा की ही खिलाड़ी देविका सिहाग ने रजत पदक अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें : उभरते खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया शानदार मंच : डीएस ढेसी

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT