इंडिया न्यूज, Sports News: भारत टीम के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल की जर्मनी में सर्जरी सफल रही है। राहुल ने सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो शेयर किया है। जिसमें आप उनकों एक बेड बैठे हुआ देख रहे है और वह मुस्करा रहे हैं। आपकों बता दें कि, राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरिज से पहले ही अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे।
जिसके बाद उन्हे इस चोट की वजह से सीरिज से बाहर हो गए थे और बाद में वह इंजरी की सर्जरी के लिए जर्मनी चले गए थे। अब उनका इंजरी का ऑपरेशन सफल होने के बाद राहुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की और साथ में फोटो कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं अच्छी तरह से रिकवर कर रहा हूं। साथ अपने फैंस शुक्रिया किया और कहा, जल्द मिलते हैं।
केएल राहुल को अभ्यास के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई थी। जिसके कारण इन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरिज, आयरलैंड दौरे और इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो चुके है। लेकिन अब राहुल की कोशिश्श है कि वे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी करेंगे। बता दें कि, केएल राहुल वनडे-टी-20 में भारत टीम के उपकप्तान भी है।
केएल राहुल आईपीएल के इस सीजन में पहली बार डेब्यू करने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंटस को प्लेऑफ तक पहुंचाने में सफल रहे। आईपीएल में इस बार राहुल का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। इन्होंने आईपीएल के 15वे सीजन में 135.53 के स्ट्राइरेट से 616 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए। लेकिन एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : भारत ने टी-20 सीरीज में आयरलैंड को किया क्लीन स्वीप, भारत ने 4 रन से जीता मुकाबला