होम / Points Table के माध्यम से जानिए कौन सी टीम किस स्थान पर

Points Table के माध्यम से जानिए कौन सी टीम किस स्थान पर

• LAST UPDATED : May 3, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में इस बार 10 टीमों हिस्सा बनी हुई है। इन सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की टीम के साथ दो-दो बार मैच खेलेगी और दूसरे ग्रुप की चार टीमें के खिलाफ एक एक मैच खेलेगी। इस सीजन में सबसे ज्यादा कीमत में खरीदे जाने वाले खिलाड़ी ईशान किशन है जो की मुंबई टीम के लिए खेल रहे है। इस सीजन में 70 मैच खेले जाने है। आईपीएल के इस सीजन आखरी मुकाबला 22 मई को खेला जाना है। इन मैचों के बाद प्ले -ऑफ मैच खेले जाने है और फाइनल के मैच मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाने है।

IPL 2022 Points Table

IPL में सबसे ज्यादा खिताब जितने वाली टीम MI 

आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा खिताब जितने वाली मुंबई इंडियंस टीम है। मुंबई की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। वहीं चेन्नई की टीम 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। इनके बाद कोलकाता टीम ने 2, राजस्थान टीम एक बार, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स ने एक-एक बार खिताब जीता है।

इन सभी के आलावा दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ऐसी तीन टीमें हैं जिन्होंने अभी तक आईपीएल का एक बार भी खिताब नहीं जीता पाई है। आईपीएल के चौथे सीजन के बाद ये पहला सीजन है जिसमें 10 टीमें हिस्सा बनी हैं। आईपीएल 2022 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ये दोनों टीम पहली बार हिस्सा ले रही हैं।

IPL 2022 अंक तालिका 

टीम मैच जीत हार कोई नतीजा नहीं पॉइंट्स नेट रन रेट
गुजरात टाइटंस 9 8 1 0 16 0.377
लखनऊ सुपर जायंट्स 10 7 3 0 14 0.397
राजस्थान रॉयल्स 10 6 4 0 12 0.340
सनराइजर्स हैदराबाद 9 5 4 0 10 0.471
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 5 5 0 10 -0.558
दिल्ली कैपिटल्स 9 4 5 0 8 0.587
कोलकाता नाइट राइडर्स 10 4 6 0 8 0.060
पंजाब किंग्स 9 4 5 0 8 -0.470
चेन्नई सुपर किंग्स 9 3 6 0 6 -0.407
मुंबई इंडियंस 9 1 8 0 2 -0.836

 

यह भी पढ़ें : जीत के बाद KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के खिलाड़ियो को लेकर दी प्रतिक्रिया

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT