श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली।
National Chess Tournament आल इंडिया चैस फेडरेशन और द हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन गुरुग्राम द्वारा सेक्टर 50 स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कराई जा रही 50वीं राष्ट्रीय जूनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता और 35वीं राष्ट्रीय जूनियर लड़कियों की शतरंज प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन गुरुग्राम के महासचिव राजपाल चौहान के मुताबिक इस चैंपियनशिप में 9 राउंड खेल जाएंगे, जिसमें खिलाड़ियों के लिए दस लाख की राशि पुरस्कार में वितरित की जाएगी। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय गौरव जिंदल को समर्पित है। इसकी महत्ता इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि यह प्रतियोगिता खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन इसका मुख्य प्रायोजक है।
तीसरे राउंड के खेल के बाद लड़कियों के वर्ग में हरियाणा की वीमन फिडे मास्टर तनिष्का कोटिया (Tanishka Kotia), वीमन इंटरनेशन मास्टर आंद्रप्रदेश की प्रियंका नुतक्की, तमिलनाडु की पूर्ण श्री, वीमन फिडे मास्टर लक्ष्मी, रिनधिया, दिव्यभारती मासन, कनिष्का, तेलंगाना की वेलपुला सरयू, जम्मू कश्मीर की वीमन चैस मास्टर आरूषि कोतवाल, महाराष्ट्र की वीमेन चैस मास्टर कृति मयूर पटेल के साथ अपने तीनों मैचों के बाद टॉप पर चल रहीं हैं। हरियाणा को तनिष्का कोटिया से बड़ी उम्मीदें हैं। जिस पर वह अपने तीन मैचों में पूरे अंक अर्जित करके साबित करने की कोशिश करती दिखाई दीं। हरियाणा की तनिष्का कोटिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। तीसरे मुकाबले में आंद्र प्रदेश के आदित्य वरुण ने तमिलनाडु के ग्रांड मास्टर अर्जुन कल्याण को बराबर पर रोक लिया। तमिलनाडु के ग्रांड मास्टर ईनियन पी, इंटरनेशनल मास्टर प्रणेश, इंटरनेशनल मास्टर हर्षवर्धन, फिडे मास्टर रोहित कृष्णा, हरी माधवन, वेस्ट बंगाल के कौस्तव चटर्जी, इंटरनेशनल मास्टर नीलेश सहा, उत्सव चटर्जी, मध्य प्रदेश के फिडे मास्टर आयुष शर्मा भी तीसरे दौर के बाद शीर्षता बनाए हुए हैं।
Also Read: Royal Challengers Bangalore IPL 2022 जानें कब खेले जाएंगे आरसीबी के मैच
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल के पटवार भवन में लोग इन दिनों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सीआईए टू पुलिस टीम ने किशनपुरा के शिवनगर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini's Thanksgiving Rally In Pehowa : कुरुक्षेत्र के पिहोवा…
सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…