इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (ODI series Ind vs Aus 2023): भारतीय दौरे पर आई आस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज खेलेगी। यह तीन मैच की वनडे सीरीज होगी। इसमें आस्टेलिया की टीम का नेतृत्व स्टीव स्मिथ ही करेंगे। जानकारी के अनुसार रेगुलर कप्तान पैट कमिंस अभी आॅस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। कमिंस की मां मारिया का 9 मार्च को निधन हो गया था। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। मां की मौत के बाद पेट कमिंस ने अभी अपने परिवार के साथ रहने की इच्छा जाहिर की थी जिसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
भारतीय दौरे पर आई आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दोनों टेस्ट मैच अपने नियमित कप्तान पेट कमिंस की कप्तानी में ही खेले थे। इस दौरान आस्ट्रेलिया दोनों मैच बुरी तरह से हार गई थी। दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के तुरंत बाद पेट कमिंस आस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे। तब पता चला था कि उनकी मां कैंसर से जूझ रहीं हैं। जिनका बाद में 9 मार्च को निधन हो गया था।
पहले दो मैच के बाद जब तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को आस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया तो टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया को मैच के तीसरे ही दिन हरा दिया। इसके बाद चौथे टेस्ट मैच में भी आस्ट्रलिया का पलड़ा भारी रहा और मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एश्टन एगर, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर , एडम जम्पा ।