इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (ODI World Cup 2023 Update) : विश्व कप 2011 में भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच मोहाली स्टेडियम में खेला गया था। इस बार वर्ल्ड कप 2023 में मोहाली को किसी मैच की मेजबानी नहीं मिल पाई है। गत दिवस बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के मैचों को शेड्यूल जारी किया जिसमें यह जानकारी दी गई कि वर्ल्ड कप के मैच इस बार किस शहर में होने हैं। इनमें मोहाली का नाम शामिल नहीं है।
जिन शहरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद और मुंबई में अक्सर वर्ल्ड कप के मुकाबले होते आए हैं। इस बार गुवाहाटी, लखनऊ, इंदौर और राजकोट को भी इस लिस्ट में जोड़ा गया है।
मोहाली में बना पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) का आईएस बिंद्रा स्टेडियम शॉर्टलिस्ट किए गए स्टेडियम में जगह नहीं बना सका। यहां इन दिनों खालिस्तानी आंदोलन चल रहा है। इसके अलावा पार्किंग की समस्या और करप्शन के आरोप भी बड़ी वजह हैं।
बीसीसीआई ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके अनुसार इस वर्ष वर्ल्ड कप का आॅपनिंग मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही भारत के कुल 12 शहरों में आयोजित किया जाएगा। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
इस बार विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं है। विश्व कप कुल 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे।
भारत ने इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। उस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला गया था जिमसें भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था।
यह भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज