होम / Olympians Akashdeep-Monica Engagement : हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप और मोनिका जल्द बंधने जा रहे शादी के बंधन में, इस तारीख को होगी शादी

Olympians Akashdeep-Monica Engagement : हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप और मोनिका जल्द बंधने जा रहे शादी के बंधन में, इस तारीख को होगी शादी

BY: • LAST UPDATED : November 13, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Olympians Akashdeep-Monica Engagement: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ओलिंपियन आकाशदीप सिंह और हरियाणा हॉकी खिलाड़ी मोनिका भी एक-दूसरे साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जी हां, दोनों की सगाई लुधियाना स्थित एक क्लब में हुई है।

Olympians Akashdeep-Monica Engagement : मोनिका मूूल रूप से सोनीपत निवासी

आपको जानकारी दे दें कि मोनिका मूल रूप से हरियाणा के जिला सोनीपत के गांव गामड़ी निवासी हैं वहीं, खिलाड़ी आकाशदीप सिंह तरनतारन के खडूर साहिब के गांव वीरोवाल के रहने वाले हैं। दोनों खिलाड़ी इसी 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। उनका शादी मोहाली के एक निजी रिजॉर्ट में होगी। फिलहाल दोनों के परिवारों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। इस समय आकाशदीप पंजाब पुलिस में बतौर डीएसपी हैं। बीते साल की इनकी नियुक्ति हुई थी। मोनिका की बात करें तो वह भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं।

Haryana Assembly Session: अब बेरोजगारों को नाै हजार का मासिक मानदेय देगी सरकार, राज्यपाल ने की घोषणा

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हैं हाकी प्लेयर आकाशदीप

मालूम रहे कि खिलाड़ी आकाशदीप 2011 में जूनियर नेशनल टीम के कप्तान भी रहे हैं। वे 2012 में दिल्ली में जूनियर विश्व कप खेलने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2012 में मेलबर्न में एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में ब्रिटेन के खिलाफ मैच में सीनियर टीम में पदार्पण किया था। आकाशदीप सिंह को अगस्त, 2020 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

Punjab Haryana High Court: आखिर किस मामले में सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिला नोटिस, पढ़ें पूरी खबर