होम / CWG 2022 Schedule Day 7: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सातवें दिन आज इन खिलाड़ियों से रहेगी पदक की उम्मीद, जानिए शेड्यूल

CWG 2022 Schedule Day 7: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सातवें दिन आज इन खिलाड़ियों से रहेगी पदक की उम्मीद, जानिए शेड्यूल

• LAST UPDATED : August 4, 2022

इंडिया न्यूज़, CWG 2022 Schedule Day 7: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक कुल 18 पदक जीत चुका है। जिसमें 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। बता दें कि, भारत ने गेम्स के छठे दिन पांच पदक हासिल किए है। वहीं आज सातवें दिन भी देश को एथलेटिक्स में पदक की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा पैरा पावरलिफ्टिंग में भी भारतीय एथलीट अपना कमाल दिखा सकते हैं। भारतीय हॉकी टीम का सामना आज वेल्स के साथ होगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। आईए आपको कॉमनवेल्थ गेम्स के आज सातवें दिन भारतीय प्रतियोगिताओं का शेड्यूल बताते है। जानिए

भारतीय खिलाड़ियों के सातवें दिन का शेड्यूल

CWG 2022 Schedule Day 7

  • टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस – 02:00 अपराह्न Ist
    मिक्स्ड डबल्स, राउंड ऑफ़ 64, रीथ टेनिसन / सानिल शेट्टी
  • टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस – 02:00 अपराह्न Ist
    महिला युगल, 64 का दौर, मनिका बत्रा / दीया चितले, श्रीजा अकुला / रीथ टेनिसन
  • एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स – 02:30 अपराह्न Ist
    महिला हैमर थ्रो, क्वालिफिकेशन राउंड, मंजू बाला, सरिता सिंह
  • साइकिलिंग – टाइम ट्रायल – 02:30 अपराह्न Ist
    मेन्स टाइम ट्रायल, फाइनल, डेविड एल्काटोचुंगो, रोनाल्डो लैटनजम
  • साइकिलिंग – टाइम ट्रायल – 02:30 अपराह्न Ist
    महिला टाइम ट्रायल, फाइनल, मयूरी ल्यूट, त्रियशा पॉल
  • बैडमिंटन – 02:30 अपराह्न Ist
    महिला एकल, राउंड ऑफ़ 32, पी.वी. सिंधु, आकर्षी कश्यप
  • बैडमिंटन – 02:30 अपराह्न Ist
    पुरुष एकल, राउंड ऑफ़ 32, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत
  • बैडमिंटन – 02:30 अपराह्न Ist
    मिश्रित युगल, 32 का राउंड, अश्विनी पोनप्पा / सुमीत रेड्डी
  • एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स – दोपहर 03:00 Ist
    महिला 200 मीटर, राउंड 1, हिमा दास
  • टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस – 03:45 PM Ist
    महिला वर्ग 3-5, क्वालिफिकेशन राउंड, ग्रुप 1 मैच 5, भावना पटेल
  • टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस – 03:45 PM Ist
    महिला वर्ग 6-10, क्वालिफिकेशन राउंड, ग्रुप 1 मैच 5, सहाना रवि
  • लॉन बाउल और पैरा लॉन बाउल – 04:00 अपराह्न Ist
    पुरुष एकल, अनुभागीय खेल – राउंड 5, मृदुल बोरगोहेन
  • टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस – 04:20 PM Ist
    महिला वर्ग 3-5, क्वालिफिकेशन राउंड, ग्रुप 2 मैच 6, सोनलबेन पटेल
  • जिम्नास्टिक – लयबद्ध – 04:30 अपराह्न Ist
    टीम, अंतिम और व्यक्तिगत योग्यता, उपखंड 1, बलवीन कौर
  • स्क्वैश – 04:30 अपराह्न Ist
    पुरुष डबल्स, राउंड ऑफ़ 32, रामित टंडन / हरिंदर पाल संधू, वेलावन सेंथिलकुमार / अभय सिंह
  • स्क्वाश – 04:30 अपराह्न Ist
    महिला युगल, 32 का राउंड, सुनयना कुरुविला / अनाहत सिंह, दीपिका पल्लीकल / जोशना चिनप्पा
  • बॉक्सिंग – 04:45 PM Ist
    पुरुषों का 48 किग्रा से अधिक – 51 किग्रा (फ्लाई), क्वार्टर फाइनल, 2, अमित पंघाल
  • टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस – 05:30 अपराह्न Ist
    पुरुष वर्ग 3-5, क्वालिफिकेशन राउंड 3, राज अलगर
  • बॉक्सिंग – 06:15 PM Ist
    महिला ओवर 57 किग्रा – 60 किग्रा (लाइट), क्वार्टर फ़ाइनल, जैस्मीन लैंबोरिया
  • हॉकी – 06:30 अपराह्न Ist
    पुरुष हॉकी, ग्रुप मैच, भारत बनाम वेल्स
  • पैरा पावरलिफ्टिंग – 07:30 अपराह्न Ist
    पुरुषों का लाइटवेट (72 किग्रा तक और सहित), फाइनल, प्रमजीत कुमार
  • पैरा पावरलिफ्टिंग – 07:30 अपराह्न Ist
    महिला लाइटवेट (61 किग्रा तक और सहित), फाइनल, सकीना खातून, मनप्रीत कौर
  • बॉक्सिंग – 08:00 PM Ist
    पुरुषों का ओवर 92 किग्रा (सुपर हैवी), क्वार्टर फाइनल, 1, सागर अहलवत
  • टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस – 08:30 अपराह्न Ist
    पुरुष युगल, 32 का राउंड, सानिल शेट्टी / हरमीत देसाई, साथियान ज्ञानशेखरन / शरथ अचंता
  • टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस – 08:30 PM Ist
    मिक्स्ड डबल्स, राउंड ऑफ 32, साथियान ज्ञानशेखरन / मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला / शरथ अचंता
  • टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस – 08:30 अपराह्न Ist
    महिला एकल, राउंड ऑफ 32, श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा, रीथ टेनिसन
  • पैरा पावरलिफ्टिंग – 12:00 AM Ist
    मेन्स हैवीवेट (72 किग्रा से अधिक), फाइनल, सुधीर
  • एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स – 12:12 AM Ist
    मेन्स लॉन्ग जंप, फाइनल, मुरली श्रीशंकर, मोहम्मद अनीस
  • बॉक्सिंग – 12:30 AM Ist
    मेन्स ओवर 63.5kg – 67kg (वेल्टर), क्वार्टर फाइनल, 3, रोहित टोकस

CWG 2022 Schedule Day 7

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पास कुल 18 पदक, छठे दिन देश को मिले 5 पदक

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox