इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Pakistan Super League Final) : लाहौर में 18 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया। बेहद रोमाचंक मैच में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से मात देकर पीएसएल का खिताब दूसरी बार अपने नाम कर लिया।
लाहौर कलंदर्स के कैप्टन शाहीन आफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान लाहौर ने 200 रन बनाए। वहीं 201 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी मुल्तान की टीम 199 रन बना पाई। आखिरी ओवर में मुल्तान को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, पर लाहौर के गेंदबाज जमान खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिताने में मदद की।
बता दें कि मैच में लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए एकदम सही हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अब्दुल्ला शफीक के 65 और शाहीन अफरीदी (15 गेंद 44 रन) की तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए।
इसके अलावा मिर्जा बैग ने 30 तो फखर जमां ने 39 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ मुल्तान की ओर से गेंदबाजी में उस्मा मीर को 3 और अनवर अली, इंसाउल्लाह व खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद मुल्तान सुल्तान की टीम 201 रनों के टारगेट के जबाव में 199 रन ही बना पाई और मैच को 1 रन से गंवा दिया। बता दें मुल्तान की ओर से राइली रूसों ने 52 रनों की शानदार पारी खेली।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…