होम / Asia Cup 2022 में आज पाकिस्तान vs अफगानिस्तान होंगी आमने-सामने, पाकिस्तान की हार पर टिकीं भारत की उम्मीद

Asia Cup 2022 में आज पाकिस्तान vs अफगानिस्तान होंगी आमने-सामने, पाकिस्तान की हार पर टिकीं भारत की उम्मीद

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 7, 2022

इंडिया न्यूज़, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में सुपर-4 को चौथ मुकाबला आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इससे पहले सुपर 4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में पकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया था। ऐसे में अफगानिस्तन टीम को फाइनल की दौड़ मे बने रहने के लिए आज का यह मुकाबले जीतना बेहद जरूरी है।

पाकिस्तान की हार पर टिकीं भारत की उम्मीद

आज के मुकाबले में भारत टीम के फाइनल की उम्मीद अफगानिस्तान की जीत पर टिकी हैं। इसलिए करोड़ों भारतीय फैंस की निगाहे अफगानिस्तान पर रहने वाली है। यदी आज का मुकाबला अफगानिस्तान टीम जीत जाती है तो 9 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में भारत को श्रीलंका की जीत की दुआ करनी होगी। हालांकि अगर अफगानिस्तान की टीम आज का यह मुकाबला हार जाती है तो भारत के साथ अफगानिस्तान टीम भी एशिया कप 2022 से बाहर हो जाएगी।

T-20 में पाकिस्तन का पलड़ा भारी

Asia Cup 2022

पाकिस्तान और अफगानिस्तान एशिया कप में आज पहली बार आमने-सामने होंगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी-20 इतिहास पर नजर डालें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें कि 2013 से अब तक दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 2013 और दूसरा 2019 में खेला गया था।

दोनों टीमों की संभावित Playing XI 

Asia Cup 2022

Pakistan Playing XI 

कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

Afghanistan Playing Xi 

कप्तान मोहम्मद नबी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी

Asia Cup 2022

यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आगाज आज से, पांच माह में 3500 किलोमीटर का सफर करेंगे तय

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT