भारतीय विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत ने सबसे तेज शतक लगाकर तोडा धोनी का रिकॉर्ड

इंडिया न्यूज, Sports News: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में ऋषभ पंत ने धोनी का रिकार्ड तोड़ दिया है। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 89 गेंदों में ही शतक जड़ दिया और भारत टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा। भारत टीम ने एक वक्त पर 98 रन के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद पंत और रवींद्र जडेजा की साझेदारी ने साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रन की शानदार साझेदारी निभाई।

वहीं ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए केवल 89 गेंदों पर ही शतक जड़कर नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। पंत 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर रूट की गेंद का शिकार हो गए। टेस्ट के पहले दिन भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रनों का स्कोर बनाया। लेकिन अभी जडेजा 83 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए है और साथ में मोहम्मद शमी उनका साथ निभा रहे हैं।

पंत के टेस्ट करियर का पांचवां शतक

ऋषभ पंत के करीयर का यह पांचवा शतक रहा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ इनका यह तसरा शतक है। पंत ने इंग्लैंड में पिछला शतक 2018 में केनिंग्टन ओवल में लगाया था। जिसमें उन्होंने 114 रन की शानदार पारी खेली थी।

इंग्लैंड में दो शतक लगाने वाले पहले विपक्षी बल्लेबाज

पंत इंग्लैंड में टेस्ट में दो शतक लगाने वाले टीम के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने अपने 31 टेस्ट में से सिर्फ आठ टेस्ट भारत में ही खेले हैं।

19 चौके और 4 छक्के जमा दिए

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 51 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और 89 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। पंत ने पारी खेलते हुए 19 चौके और 4 छक्के जड़े। जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाज ने 19 ओवर में 52 रन खर्च कर डाले।

पूर्व कप्तान धोनी को छोड़ा पीछे

ऋषभ पंत ने 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर इस पारी के साथ महेंद्र सिंह धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। भारत टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक जड़ा था। लेकिन ऋषभ पंत ने 89 गेंद में सेंचुरी किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे तेज सेंचुरी है।

हालांकि पंत अगर 85 गेंदों पर शतक लगा देते है तो वे टेस्ट क्रिकेट में भारत टीम की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड कपिल देव (86 गेंद) के नाम है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 87 गेंदों पर शतक जमाया है।

यह भी पढ़ें: डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

Connect With Us : Twitter Facebook

Nitesh Kumar

Share
Published by
Nitesh Kumar

Recent Posts

Governor Bandaru Dattatreya ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद, राज्यपाल ने ही किया था मंदिर का लोकार्पण 

राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…

3 hours ago