इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब टीम गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए 4 ओवरों में 1 विकेट लेकर 23 रन दिए। पंजाब की यह चौथी जीत है। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकटो के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर बनाया। चेन्नई टीम ने जवाब में 20 ओवरों में 6 विकटों के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बना पाई और हार का सामना करना पड़ा।
अर्शदीप ने मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) को आउट करने के बाद अपने अलग ही अंदाज में सेलिब्रेशन किया। मिचेल का विकेट लेने के बाद अर्शदीप ने घुड़सवारी करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। अर्शदीप को लेकर कॉमेंट्री करते हुए हरभजन सिंह ने उन्हें पंजाब का शेर कहा और उनकी शानदार गेंदबाजी को लेकर तारीफ की। पंजाब टीम के सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए है। कगिसो रबाडा व ऋषि धवन ने दो-दो विकेट मिले और अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
अर्शदीप सिंह ने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवरों 23 रन देकर एक विकेट लिया है। अर्शदीप ने 17 और 18 वें ओवर में मैच का रूख पलट दिया। चेन्नई टीम को अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी लेकिन पंजाब टीम के गेंदबाज अर्शदीप ने चेन्नई टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोके रखा। 17 वे ओवर मे अर्शदीप ने 6रन और 19वें ओवर में केवल 8 रन दिए।
अंतिम ओवर में चेन्नई टीम को जीत के लिए 27 रनों की जरूरत थी लेकिन कप्तान रविन्द्र जडेजा और धोनी अंतिम ओवर में रन नही बना पाए। पंजाब की टीम ने अपने 8 मुकाबलों में से चेन्नई के खिलाफ मैच जीतकर चौथा मैच जीतकर अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गए है।
(IPL 2022 )
यह भी पढ़ें : PBKS के खिलाफ CSK की हार को लेकर फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल
यह भी पढ़ें : पुणे के MCA स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे RCB vs RR होंगी आमने सामने
अंबाला से जाने वाले यात्री रहें सावधान, 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को टेंशन में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala In Dabwali : जननायक जनता पार्टी (जजपा) के…
कांग्रेस पार्टी में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी के सुर जारी India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के रेवाड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कुख्यात तेंदुआ गाँव में…