होम / IPL 2022 के 58th मैच में RR के खिलाफ मार्श का धुआंधार प्रदर्शन कर बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

IPL 2022 के 58th मैच में RR के खिलाफ मार्श का धुआंधार प्रदर्शन कर बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

• LAST UPDATED : May 12, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: 

IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royal) के बीच बुधवार को 58वां मैच खेला गया। जिसमें दिल्ली टीम ने राजस्थान को 8 विकटों से हराकर जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स में खेल रहे है। इस मैच में मिचेल मर्श ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के लगाकर 89 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाने में सफल रहे।

मिचेल मार्श ने राजस्थान के खिलाफ ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। मार्श ने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 25 रन देकर यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन के दों महत्वपूर्ण विकेट चटाकए। इसके बाद मार्श ने बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर (52) के साथ 144 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। मिचेल मर्श के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करना मुश्किल : मिचेल मार्श

IPL 2022

मार्श ने मैच जीतने के बाद कहा की, ‘यह मैच शारीरिक रूप से बहुत मुश्किल था क्योंकि इसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करना पड़ी। मेरे लिए विकेट में अंदर आने वाली गेंदों पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन हमें पता था कि हम अच्छी साझेदारी करके टीम के लिए अच्छा स्कोर बना सकते है। मार्श ने आगे कहा की शुरूआती चार पांच ओवरों में बल्लेबाजी करना बहुत ही कठिन था क्योंकि गेंद बहुत ज्यादा स्विंग कर रही थी। यह पिच वैसी नही थी की आप 200 की रन रेट से टीम के लिए रन बना सके।

मिचेल मार्श ने डेविड वॉनर्र की तारीफ करते हुए कहा की कहा की डेविड वॉर्नर के साथ साझेदारी हमारी साझेदारी बेहतरीन रही और ‘वो शानदार रहे। मैं पिच पर जिस भी तरह की बल्लेबाजी करना चाहता था, उसमें वॉर्नर का समर्थन मिलता रहा।

बता दें कि ये मैच मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निणर्य लिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन (50) और देवदत्त पडिक्कल ने (48)  रनों की पारी खेलते हुए 6 वकटों के नुकसान पर 20 ओवर में 160 रन बनाए। दिल्ली टीम ने जवाब में मिचेल मार्श (89) और डेविड वॉर्नर (52) की बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें : RR के खिलाफ DC की शानदार जीत, DC 12 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT