होम / LSG के खिलाफ GT की 62 रनों से जीत के बाद अंक तालिका में बदलाव, जानिए कौन सी टीम किस स्थान पर

LSG के खिलाफ GT की 62 रनों से जीत के बाद अंक तालिका में बदलाव, जानिए कौन सी टीम किस स्थान पर

• LAST UPDATED : May 11, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15 वें सीजन की ट्राफी के लिए 10 टीमों के बीच जंग चल रही है। अब तक हर टीम 11 या इससे अधिक मैच खेल चुकी है। आगे होने वाले मुकाबले अभी ओर भी रोमांचका होने वाले है। अब तक के मैच खेलने के बाद गुजरात, लखनऊ राजस्थान और बैंगलोर ये चार टीमें टाप 4 में बनी हुई है।

GT के खिलाफ हार के बाद LSG एक स्थान नीचे 

IPL 2022

मंगलवार के दिन हुए 57वें मैच में लखनऊ टीम को गुजरात के खिलाफ 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के बाद गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है। ये मैच हारने के बाद लखनऊ टीम दूसरे स्थान पर आ गई है। प्लेऑफ में जाने के लिए एक मैच और जीतने की जरूरत है। राजस्थान रॉयलस ने पंजाब को हराने के बाद राजस्थान के 14 अंक हो गए है। चौथे स्थान पर बैंगलोर है। बैंगलोर ने अपने 12 मैचों में से 7 मैच जीतकर 14 अंक है।

रविवार के दिन चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए 55वें मैच में दिल्ली टीम को 91 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली टीम ने अब तक अपने 11 मैचों में से 5 में जीत के साथ 10 अंक है।

हैदराबाद लगातार चार मैचों में हारने के बाद 10 अंको के साथ छठे स्थान पर है। वहीें कोलकाता टीम ने 12 मैचों में से 5 मैच जीतकर 10 अंको के साथ 7वें स्थान पर है। आईये अंक तालिका से जानिए बाकी टीमों की सूच

IPL 2022

 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Orange Cap पर किस खिलाड़ी का होगा कब्ज़ा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT