होम / 26th All India Forest Sports Competition : 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारियां पूरी

26th All India Forest Sports Competition : 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारियां पूरी

• LAST UPDATED : March 9, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (All India Forest Sports Competition) : हरियाणा की मेज़बानी में होने वाले 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 10 मार्च, 2023 से पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में फिक्सचर मैचों की शुरुआत होगी। 11 मार्च को केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव विधिवत रूप से इन खेलों की शुरुआत करेंगे।

प्रदेश के जिला पंचकूला में होंगी प्रतियोगिताएं

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिताओं का मुख्य केन्द्र पंचकूला के सेक्टर -3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम में सभी प्रकार की दौड़ें पैदल चाल, बाधादौड़, चक्का फेंक, भाला फेंक, हैमर लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, ट्रिपल जंप, इनडोर गेम्स जैसे कि बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस और चेस बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, वालीबॉल एवं रस्साकसी आयोजित होंगी।
इसके आलावा, गोल्फ क्लब, सेक्टर -3 पंचकूला में गोल्फ तथा जिमखाना क्लब, सेक्टर -6 में लॉन टेनिस ब्रिज, स्नूकर, बिलियर्ड और स्क्वैश प्रतियोगिताएं होंगी। तीरंदाजी पंजाब विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान में तथा शूटिंग प्रतियोगिता शूटिंग रेंज चण्डीगढ़ में होगी। भरोतोलन प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में आयोजित होगी।

10 मार्च को एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, बैडमिंटन व लॉन टेनिस सहित कई खेल होंगे शुरू

प्रवक्ता ने बताया कि 10 मार्च को फिक्सचर राउंड के तहत एथलेटिक्स गेम्स, जिनमें दौड़, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, रिले रेस की विभिन्न श्रेणियों की प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा, भारोत्तोलन प्रतियोगिताएं, शतरंज, कैरम सिंगल, कैरम डब्ल्स, कैरम मिक्सड डबल्स, टेबल टेनिस सिंगल, बैडमिंटन सिंगल पुरुष,, बैडमिंटन डबल्स पुरुष, लॉन टेनिस सहित कई खेल आयोजित किए जाएंगे।

285 तरह के खेल होंगे

सभी प्रतियोगिताओं में 285 तरह के खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें समस्त राज्यों, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्र शासित प्रदेशों एवं वन अनुसंधानों के लगभग 2500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। खिलाड़ियों व सहयोगी स्टाफ के सुविधा के लिए यातायात की व्यवस्था, खानपान, आवास इत्यादि की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। यह गर्व की बात है कि 26वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा राज्य द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले भी दो बार क्रमशः वर्ष 2003 में 10वीं एवं वर्ष 2013 में 13वीं बार भी राज्य में इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox