होम / Pro-Tennis League 2021 Auction: प्रो-टेनिस लीग के तीसरे सीजन की नीलामी में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी

Pro-Tennis League 2021 Auction: प्रो-टेनिस लीग के तीसरे सीजन की नीलामी में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी

• LAST UPDATED : December 10, 2021
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Pro-Tennis League 2021 Auction: प्रो-टेनिस लीग का तीसरा सीजन 21 दिसंबर 2021 से डीएलटीए काम्प्लेक्स आरके खन्ना टेनिस अकादमी नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। 2018 और 2019 के सफल सीजन के लगभग 2 वर्ष बाद यह सीजन वापस आ रहा है।

प्रो-टेनिस लीग (Pro-Tennis League 2021 Auction) 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगी जिसमें कुल 8 टीमें इसका हिस्सा होंगी। ये टीमें 2 ग्रुप में विभाजित है जिनमें 4 खिलाड़ी रहेंगे और लीग में कुल 5 वर्ग शामिल होंगे प्रो-1, प्रो- 2, नेक्स्टजेनेरेशन, महिला, और एक्स-प्रो।

Pro-Tennis League 2021

प्रो-टेनिस लीग में खेलने के लिए 40 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। यह 11 दिसंबर को हयात रिजेंसी गुडगांव में आयोजित होगी, जहां 8 टीमों के मालिक भी मौजूद रहेंगे। प्रो-टेनिस लीग का पहला चरण रोड टू पीटीएल 4 और 5 दिसंबर को हुआ था। उसके विजेता 21 वर्षीय शिवांक भट्टनागर और उप-विजेता मनन सिंह पीटीएल नीलामी का हिस्सा रहेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने रोड टू पीटीएल में अपना शानदार खेल दिखाया था ऐसे में दोनों के ऊपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।

Pro-Tennis League 2021
प्रो-टेनिस लीग 2021 (Pro-Tennis League 2021 Auction) की नीलामी में कई बड़े नाम अपनी प्रतिभा से दावेदारी पेश करते दिखेंगे जिनमें यूकीभांबरी सहित रामकुमार रामनाथन, अमनदहिया, करणसिंह, प्रेरणा भांबरी और रियासच देव जैसे नाम चीन खिलाड़ी शामिल होंगे।

Pro-Tennis League 2021 Auction में इन पर रहेगी नजर

1. यूकीभांबरी
यूकीभांबरी ने 2009 में जूनियर आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन शिप जीता था। ये पहले भारतीय जूनियर खिलाड़ी थे जिन्होंने आस्ट्रेलिया ओपन टाइटल जीता था, और ये चौथे भारतीय भी बने थे जिन्होंने जूनियर ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप टाइटल अपने नाम किया था। इन्होंने डेविसकप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

2. रामकुमार रामनाथन
रामकुमार रामनाथन वर्तमान में भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी है, इन्होंने हाल ही में एटीपी चैलेंजर्स सिंगल टाइटल भी जीता है। ऐस में टीम के मालिक इन्हें खरीदने के लिए उत्सुक रहेंगे।

3. अर्जुन काधे
अर्जुन काधे एटीपी चैलेंजर्स डबल में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे, जिसमें उनके साथी रामकुमार रामनाथन थे। ये एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी हैं।

4. साकेत मायनेनी
साकेत मायनेनी ने यू.एस ओपन 2016 में भाग लियाथा, ये भी एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी है इन्होंने 2 एटीपी सिंगल और 8 एटीपी डबल टाइटल अपने नाम किया है।

5. नीतिन कुमार सिन्हा
नीतिन पुरुष सिंगल फेनेस्टा नेशनल ओपन 2021 के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। ये आईटीएफ मेन्स टूर के सक्रिय खिलाड़ी हैं।

6. करण सिंह
करण सिंह ने आईटीएफ मेन्स के बहुत सारे टूर्नामेंट में भाग लिया है और ये आईटीएफ ग्रेड 4 डबल के विजेता भी रहे हैं।

7. अमनदहिया
अमनदहिया ने 8 आईटीएफ जूनियर सिंगल टाइटल अपने नाम किए हैं और बहुत सारे राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट भी अपने नाम किए हैं।

8. निशांतदबास
निशांत ने आईटीएफ ग्रेड 2 सिंगल टाइटल जीता है और 2021 में आईटीएफ ग्रेड 4 टूर्नामेंट के रनर अप रहे हैं।

9. प्रेरणाभांबरी
प्रेरणाबंबारी ने बहुत बार फेनेस्टा ओपन वुमन सिंगल अपने नाम किया है, इन्होंने 5 बार आईटीएफ वुमन सिंगल और 2 बार आईटीएफ वुमन डबल अपने नाम किया है।

10. सांई समिठा
सांई समिठा ने 2021 के फेनेस्टा वुमन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी और इन्होंने 1 बार आईटीएफ वुमन डबल जीता है।

इन सारे खिलाड़ियों पर प्रो-टेनिस लीग के टीम के मालिकों की नजर रहेगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन स खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा रहेंगे।

Read More: Ashes Series, Pat Cummins : बताैर कप्तान छा गए पैट कमिंस, 127 साल बाद किया ये काम

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
Narwana में इनेलो को लगा तगड़ा झटका, दो बार के विधायक पिरथी नंबरदार ने छोड़ी इनेलो, भाजपा में हुए शामिल
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox