Pro-Tennis League 2021 Auction: प्रो-टेनिस लीग के तीसरे सीजन की नीलामी में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Pro-Tennis League 2021 Auction: प्रो-टेनिस लीग का तीसरा सीजन 21 दिसंबर 2021 से डीएलटीए काम्प्लेक्स आरके खन्ना टेनिस अकादमी नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। 2018 और 2019 के सफल सीजन के लगभग 2 वर्ष बाद यह सीजन वापस आ रहा है।

प्रो-टेनिस लीग (Pro-Tennis League 2021 Auction) 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगी जिसमें कुल 8 टीमें इसका हिस्सा होंगी। ये टीमें 2 ग्रुप में विभाजित है जिनमें 4 खिलाड़ी रहेंगे और लीग में कुल 5 वर्ग शामिल होंगे प्रो-1, प्रो- 2, नेक्स्टजेनेरेशन, महिला, और एक्स-प्रो।

प्रो-टेनिस लीग में खेलने के लिए 40 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। यह 11 दिसंबर को हयात रिजेंसी गुडगांव में आयोजित होगी, जहां 8 टीमों के मालिक भी मौजूद रहेंगे। प्रो-टेनिस लीग का पहला चरण रोड टू पीटीएल 4 और 5 दिसंबर को हुआ था। उसके विजेता 21 वर्षीय शिवांक भट्टनागर और उप-विजेता मनन सिंह पीटीएल नीलामी का हिस्सा रहेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने रोड टू पीटीएल में अपना शानदार खेल दिखाया था ऐसे में दोनों के ऊपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।


प्रो-टेनिस लीग 2021 (Pro-Tennis League 2021 Auction) की नीलामी में कई बड़े नाम अपनी प्रतिभा से दावेदारी पेश करते दिखेंगे जिनमें यूकीभांबरी सहित रामकुमार रामनाथन, अमनदहिया, करणसिंह, प्रेरणा भांबरी और रियासच देव जैसे नाम चीन खिलाड़ी शामिल होंगे।

Pro-Tennis League 2021 Auction में इन पर रहेगी नजर

1. यूकीभांबरी
यूकीभांबरी ने 2009 में जूनियर आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन शिप जीता था। ये पहले भारतीय जूनियर खिलाड़ी थे जिन्होंने आस्ट्रेलिया ओपन टाइटल जीता था, और ये चौथे भारतीय भी बने थे जिन्होंने जूनियर ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप टाइटल अपने नाम किया था। इन्होंने डेविसकप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

2. रामकुमार रामनाथन
रामकुमार रामनाथन वर्तमान में भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी है, इन्होंने हाल ही में एटीपी चैलेंजर्स सिंगल टाइटल भी जीता है। ऐस में टीम के मालिक इन्हें खरीदने के लिए उत्सुक रहेंगे।

3. अर्जुन काधे
अर्जुन काधे एटीपी चैलेंजर्स डबल में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे, जिसमें उनके साथी रामकुमार रामनाथन थे। ये एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी हैं।

4. साकेत मायनेनी
साकेत मायनेनी ने यू.एस ओपन 2016 में भाग लियाथा, ये भी एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी है इन्होंने 2 एटीपी सिंगल और 8 एटीपी डबल टाइटल अपने नाम किया है।

5. नीतिन कुमार सिन्हा
नीतिन पुरुष सिंगल फेनेस्टा नेशनल ओपन 2021 के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। ये आईटीएफ मेन्स टूर के सक्रिय खिलाड़ी हैं।

6. करण सिंह
करण सिंह ने आईटीएफ मेन्स के बहुत सारे टूर्नामेंट में भाग लिया है और ये आईटीएफ ग्रेड 4 डबल के विजेता भी रहे हैं।

7. अमनदहिया
अमनदहिया ने 8 आईटीएफ जूनियर सिंगल टाइटल अपने नाम किए हैं और बहुत सारे राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट भी अपने नाम किए हैं।

8. निशांतदबास
निशांत ने आईटीएफ ग्रेड 2 सिंगल टाइटल जीता है और 2021 में आईटीएफ ग्रेड 4 टूर्नामेंट के रनर अप रहे हैं।

9. प्रेरणाभांबरी
प्रेरणाबंबारी ने बहुत बार फेनेस्टा ओपन वुमन सिंगल अपने नाम किया है, इन्होंने 5 बार आईटीएफ वुमन सिंगल और 2 बार आईटीएफ वुमन डबल अपने नाम किया है।

10. सांई समिठा
सांई समिठा ने 2021 के फेनेस्टा वुमन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी और इन्होंने 1 बार आईटीएफ वुमन डबल जीता है।

इन सारे खिलाड़ियों पर प्रो-टेनिस लीग के टीम के मालिकों की नजर रहेगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन स खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा रहेंगे।

Read More: Ashes Series, Pat Cummins : बताैर कप्तान छा गए पैट कमिंस, 127 साल बाद किया ये काम

Connect With Us : Twitter Facebook

developer

Share
Published by
developer

Recent Posts

Haryana Assembly Session : विपक्ष ने डीएपी पर भाजपा सरकार को घेरा

विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…

6 hours ago

Sirsa News : 2 लाख रुपए रिश्वत लेने वाला तत्कालीन सीआईए इंचार्ज दोषी करार,19 नवंबर को सुनाई जाएगी सजा

गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…

6 hours ago

Haryana Assembly पहुंची विज की हत्या की साजिश रचने संबंधी आरोपों की गूंज, हुड्डा और अरोड़ा ने ली चुटकी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…

6 hours ago

Greater Noida News : दिक्कत बाईं आंख में…ऑपरेशन किया दाईं आंख का ..दूसरे डॉक्टर को दिखाया तो हुआ हैरतंगेज खुलासा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…

6 hours ago

Jhajjar Accident News : पिता की मौत के बाद इकलौता कमाने वाला था बेटा..सड़क हादसे में हो गई मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…

7 hours ago