इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Pro Tennis League 2021 Radiant Reached in Final: प्रो टेनिस लीग सीजन 3 में बाहर होने के कगार पर पहुंचकर जबरदस्त वापसी करने वाली टीम रेडियंट ने इंडियन एविएटर्स को कांटे के मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई ली है। प्रेरणा भांबरी और अर्जुन उप्पल ने अपने मैच जीतकर रेडियंट का फाइनल में स्थान पक्का किया जहां उनका सामना बैंगलोर चैलेंजर्स से होगा।
रेडियंट के नेक्स्ट जेन कैटेगरी के पर्व नागे ने अजय मलिक को 5-2 से आसानी से हराया। पर्व नागे और प्रेरणा भांबरी की मिश्रित युगल जोड़ी ने भारतीय एविएटर्स के अजय मलिक और दिवा भाटिया को 5-4 से मात दी। प्रेरणा भांबरी और अर्जुन उप्पल की जोड़ी ने अपने विरोधियों स्वर्णदीप सिंह और दिवा भाटिया को 5-0 के स्कोर से शिकस्त दी।
इससे पहले बैंगलोर चैलेंजर्स ने सेमीफाइनल में प्रोवेरी सुपर स्मैशर्स को 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। निकी पूनाचा ने भारत के पहले रैंक के टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को रोमांचक मुकाबले में 5-4 के स्कोर से हराकर पीटीएल का सबसे बड़ा उलटफेर किया। नेक्स्ट जेन कैटेगरी में अमन दहिया ने प्रोवेरी के आदित्य नंदल को 5-3 से हराकर टीम को दिन की पहली जीत दिलाई. मिश्रित युगल वर्ग से एक और बड़ी जीत हुई जिसमें बैंगलोर की जोड़ी अमन दहिया और साईं संहिता ने आदित्य नंदल और माहिका खन्ना को 5 से शून्य के स्कोर से मात दी।
जीत के बाद, रेडियंट की प्रेरणा भांबरी ने कहा, “दबाव हम पर था लेकिन हमने इसे अच्छी तरह से संभाला और तीसरे सीजन के ग्रैंड फिनाले के लिए सभी उत्साहित हैं।” इस शानदार जीत पर बोलते हुए टीम रेडियंट की मालिक राधिका खेत्रपाल ने कहा, “दबाव के बावजूद टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। अब हम फाइनल को लेकर उत्साहित हैं।”
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…