इंडिया न्यूज़, Sports: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में 64वां मैच खेला गया। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले एक मैच खेला जा चुका था। जिसमें पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 9 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जितना बहुत जरूरी था।
जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को एक बार फिर हरा दिया और उन्हें टूनार्मेंट से लगभग बाहर भी कर दिया है। दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफस की रेस में बनी हुई है। वहीं पंजाब के लिए प्लेऑफस में पहुँचने का रास्ता अब और भी कठिन हो गया है।
पंंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निणर्य लिया था। पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम की शुरूआत कुछ खास अच्छी नहीं थी, क्योंकि डेविड वार्नर पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।
लेकिन इनके बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान और मिचेल मार्श ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मिचेल मार्श के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 160 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 63 रनों की अहम अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। पंजाब का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। जिसके कारण पंजाब को 160 रनों का लक्ष्य भी बड़ा लगने लगा। पंजाब की टीम शुरूआत से ही अपने एक के बाद एक विकेट गवाती रही।
जितेश शर्मा को छोड़कर पंजाब का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 30 रनों के पार भी नहीं पहुँच सका। पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 44 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन किसी भी दूसरे बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। जिसके चलते वें अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
दिल्ली की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट हांसिल किये। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को आसानी से 17 रनों से जीत लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच आज शाम 7.30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में होगी भिड़ंत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…