इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में पुणे के MCA स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आज 39वां मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में बेहतरीन रहा है। राजस्थान की टीम ने 7 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल करके अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं बेंगलोर की टीम ने 8 मैचोंं में से 5 में जीत दर्ज करके अंक तालिका में 5वें स्थान पर है।
राजस्थान टीम के बल्लेबाज कप्तान फाफ डू प्लेसी और दिनेश कार्तिक ने अब तक के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन रहा है और बैंगलोर की टीम भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है। बेंगलोर टीम में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। राजस्थान टीम के बल्लेबाज बटलर ने इस सीजन में 3 शतक लगाकर लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी करने में सफल रहे है।
कप्तान संजू सैमसन , जोस बटलर, करुण नायर,शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय, देवदत्त पडीक्कल, ट्रेंट बोल्ट
कप्तान फाफ डू प्लेसी, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा,सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज, अनुज रावत, जोश हेज़लवुड, विराट कोहली
(IPL 2022)
यह भी पढ़ें : आईपीएल के 37वें मैच में इस टीम की जीत