होम / अंपायर के फैसले से नाराज हुए पंत, नो बॉल न देने पर किया विरोध

अंपायर के फैसले से नाराज हुए पंत, नो बॉल न देने पर किया विरोध

• LAST UPDATED : April 23, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में आखरी ओवर के दौरान दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने नो बॉल को लेकर विवाद किया। पंत ने नो बॉल को लकर विरोध किया की गेंद का थर्ड अंपायर द्वारा चैक किया जाए। पंत ने कहा की स्टेडियम में मौजूद लोगों ने देखा है की तीसरी गेंद नो बॉल है।

आखरी ओवर की तीसरी गेंद का लेकर हुआ विवाद

IPL 2022

अंपायर के फैसले से नाराज हुए ऋषभ पंत, नो बॉल न देने पर विरोध

राजस्थान टीम के गेंदबाज ओबेड मैकॉय के ओवर में इस नो बॉल को लेकर विवाद हुआ था। दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदो पर 6 छक्कों की आवश्यकता थी और रोवमेन पॉवेल ने पहली 3 गेंदो पर 3 छक्के जड़ दिए थे और उसी तीसरी गेंद को लेकर विवाद हुआ। दिल्ली टीम के सभी मौजूद खिलाड़ियों का मानना था गेंद ना बॉल है। अंपायर ने न तो उस गेंद को नो बॉल नहीं दिया और न ही निर्णय थर्ड अंपयार तक पहुंचाया।

ऋषभ पंत ने अंपायर के इस निर्णय की वजह से नाराज होरक अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने लगे। इसके बाद टीम के कोच अंपायर के पास गए लेकिन उनकी बात मानने से भी इंकार कर दिया और न ही मामले को थर्डÞ अंपायर तक रेफर किया।

ऋषभ पंत पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

आईपीएल के नियम के तहत दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर कार्रवाईर् भी की जा सकती है। क्योंकि उन्होंने आईपीएल कोड ऑफ़ के तहत नियम का उल्लंघन किया है। अस्ट्रेलिया टीम के खिलाडी का बेन कटिंग का कहना है की अंपायर के फैसले पर दिल्ली टीम को इस तरह विरोध नही करना चाहिए था। इस तरह के विरोध करने से बहतर हम आराम से फैसले पर चर्चा की जा सकती है।तरह के फैसलों से डील करना पड़ता है।

(IPL 2022 )

ये भी पढ़ें : जोस बटलर की आतिश पारी के सहारे RR ने DC को 15 रनों से हराया

Connect With Us : Twitter Facebook