होम / जोस बटलर की आतिश पारी के सहारे RR ने DC को 15 रनों से हराया

जोस बटलर की आतिश पारी के सहारे RR ने DC को 15 रनों से हराया

• LAST UPDATED : April 23, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में  दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान के खिलाफ मैच में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। राजस्थान ने दिल्ली को 20 ओवरों में दो विकटों के नुकसान पर 222 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट के नुकसान 207 का स्कोर ही बना सकी। जोस बटलन इस सीजन में तीसरा शतक लगा चुके है। और टीम को जीत दिलानो में अहम भूमिका निभाते है।

जोस बटलर और देवदत्त पडीक्कल शानदार पारी 

IPL 2022

जोस बटलर की आतिश पारी के सहारे RR ने DC को 15 रनों से हराया

दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करते हुए शुरूआत में शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान टीम की और  जोस बटलर और देवदत्त पडीक्कल की साझेदारी ने 155 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पावरप्ले के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 11 ओवर में ही टीम को स्कोर 100 तक पहुंचा दिया था। देवदत्त पडीक्कल ने 35 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया और 16वें ओवर में खलील अहमद की बॉल पर आउट हो गए।

संजू सेमसन ने खेली 46 रनों की नाबाद पारी 

IPL 2022

जोस बटलर की आतिश पारी के सहारे RR ने DC को 15 रनों से हराया

राजस्थान टीम के कप्ताना जोस बटलर ने दिल्ली के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 57 गेंदो पर शतक लगाकर इस सीजन का लगाताार तीसरा शतक लगाया है। बटलर ने 65 गेंदों में 9 छक्के और 9 चौके लगाकर 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर 19 ओवरों में 202 रनों के स्कार पर हो गए। संजू सेमसन ने 19 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 220 के पार पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर खलील अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट चटकाकर राजस्थान टीम के 2 विकेट चटकाए।

डेविड वॉर्नर 43 रनों के स्कोर पर हुए आउट 

दिल्ली टीम के खिालाड़ियों ने 222 के बड़े स्कोर का पिछा करते हुए जवाब में डेविड वॉर्नर ने 14 गेंद पर 28 रन बनाकर टीम को शानदाार शुरूआत की, लेकिन 5वें ओवर में 43 रनों का स्कोर बनाकर आउट हो गए। 6वें ओवर में 48 रनों का स्कोर बना कर आउटहो गए और सरफराज खान भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के बाद स्कोर 2 विकटों के नुकशान पर 55 था। ऋषभ पंत ने पृथ्वी शॉ 27 गेंदो पर 37 रन बनाकर 51 रन बनाकर 10वें ओवर शॉ आउट हो गए।

ऋषभ पंत ने खेली 44 रनों की शानदार पारी

11वें ओवर में दिल्ली टीम ने 100 रनों का स्कोर पार किया और कप्तान ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 44 रनों की शानदार पारी खेली और 12वें ओवर में 124 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। 13वें ओवर में 127 के स्कोर पर अक्षर पटेल भी आउट हो गए। ललित यादव और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी ने 16वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचाया।

दिल्ली को 15 रनों से करना पड़ा हार का सामना

ललित यादव ने 24 गेंदों में 37 रन बनाकर 19वें ओवर में 187 के स्कोर पर आउट हो गए। रोवमन पॉवेल ने 15 गेंदों में 5 छक्कों लगाकर 36 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन टीम को 207 के स्कोर पर टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान टीम के गेंदबाजों ने प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, अश्विन ने 2 और युजवेंद्र चहल और ओबेड मैकॉय ने एक-एक विकेट लिया।

(IPL 2022)

ये भी पढ़ें : IPL 2022 के डबल हेडर मुकाबले में SRH vs RCB होंगी आमने सामने

ये भी पढ़ें : IPL 2022 के 35वें मुकाबले में GT vs KKR होंगी एक दूसरे के खिलाफ

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox