इंडिया न्यूज़, Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने लगातार पदकों की बरसात लगा दी है। पिछले दो दिनों से हरियाणा के खिलाड़ियों के पदक आने जारी है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अब तक 13 गोल्ड सहित कुल 40 पदक आ चुके है। वहीं गेम्स के 9वें दिन शनिवार को कुश्ती में भारत को 6 पदक मिले और इसके अलावा मुक्केबाजी में जैस्मिन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
शनिवार को कुश्ती में रवि दहिया, नवीन और विनेश फोगाट ने स्वर्ण जीता। वहीं पूजा सिहाग, पूजा गहलावत, दीपक नेहरा ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा मुक्केबाजी में जैस्मिन ने ब्रांज मेडल जीता हैं।
वहीं इससे एक दिन पहले शुक्रवार को दीपक पूनिया, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड पदक जीता था। तो अंशु मलिक ने सिल्वर अपने नाम किया था। दिव्या काकरन और मोहित ग्रेवाल के खाते में ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया था।
पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में फाइनल मुकाबला खेलते हुए नाइजीरिया के पहलवान ई वेल्सन को 10-0 से हराकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले रवि ने पाकिस्तान के असद अली को 14-4 से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। रवि ने 1 मिनट 14 सेकंड में न्यूजीलैंड के पहलवान सूरज को 10-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल मैच जीता था।
पहलवान विनेश फोगाट के ससुराल में उनके गोल्ड जीतने की उम्मीद पहले से ही थी। प्रदर्शन के दौरान विनेश के परिजन टीवी के सामने अपनी बहू के गोल्ड जीतने का इंतजार कर रहे थे।
पहलवान विनेश की कैटेगरी में नॉर्डिक सिस्टम से मुकाबले हुए। इसमें एक पहलवान को अपने भार वर्ग में मौजूद सभी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना होता है और नंबर-1 पर रहने वाले पहलवान को गोल्ड मिलता है। इन्होंने फाइनल मुकाबले में 4-0 से जीत दर्ज कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। नॉर्डिक सिस्टम तब लागू किया जाता है जब किसी वेट कैटेगरी में 6 पहलवान नहीं होते हैं।
हरियाणा के सोनिपत जिले के गांव पुगथला के पहलवान नवीन कुमार ने 74 किग्रा भार वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्म्द शरीफ ताहिर को 9-0 से हराकर देश को गोल्ड मेडल दिलाया है।
नवीन के गोल्ड जीतने की खुशी में उनके गांव में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। नवीन के पिता धर्मपाल ने कहा कि हमें बेटे की उपलब्धि पर गर्व है। इसके अलावा उनकी मां गुणमति, भाई प्रवीन व ग्रामीण के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी।
पहलवान पूजा गहलोत ने शनिवार को पहली कुश्ती से ही बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन सेमीफाइनल में मुकाबले में अंतिम समय 9 सैकेंड में फाइनल हार गई। इस दौरान इन्होंने महिला 50 किग्रा भार वर्ग सेमीफाइनल में हारकर देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
हरियाणा के रोहतक में गढ़ी बोहर गांव की बहू पूजा सिहाग नांदल ने कॉनवेल्थ गेम्स में शनिवार को जैसे ही कुश्ती में कांस्य पदक जीतते ही ससुराल वाले खुशी से झूमने लगे। पूजा ने ऑस्ट्रेलिया की विपक्षी खिलाड़ी को 10-0 से हराकर कांस्य पदक जीता है। उनके जीतते ही सास- ससुर सहित सभी परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
पूजा के पति अजय नांदल ने बताया कि शादी के बाद भी पूजा लगातार अभ्यास करती रही। पूजा पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर बहुत पदक जीत चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने कजाकिस्तान में हुए सीनियर एशियन गेम्स में 76 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था। बता दें कि पूजा 20 से ज्यादा बार भारत केसरी का खिताब जीत चुकी है।
रोहतक के गांव निंदाना के पहलवान दीपक नेहरा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार के दिन अपना पहला मुकाबला खेला। इसमें वह कनाडा के पहलवान से 8-6 के कड़े मुकाबले में हार गया। लेकिन दीपक ने रात को मैट पर वापसी करते हुए देश को ब्रॉन्ज मेडल जीता। इन्होंने पाकिस्तान के पहलवान तैयब रजा को 10-2 से हराकर देश को ब्रॉन्ज मेडल मेडल दिलाया है।
बॉक्सिंग में महिला के 57-60 किग्रा भारवर्ग में भिवानी की जैस्मिन को इंग्लैंड की गेमा पैज रिचर्डसन के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही जैस्मिन ने कांस्य पदक जितकर संतोष करना पड़ा है।
Commonwealth Games 2022
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही देशभर में गम…
बस कुछ ही दिनों में साल 2024 का अंत हो जाएगा। लेकिन हरियाणा में ठंड…
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…
प्रदेश में भाजपा के बन चुके 40 लाख से ज्यादा सदस्य : जेपी दलाल पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)…