होम / IPL 2022 68th मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की 5 विकटों से हार

IPL 2022 68th मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की 5 विकटों से हार

BY: • LAST UPDATED : May 21, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज,Sports News : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में कल यानी शुक्रवार के दिन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 68वां मुकाबला खेला गया। राजस्थान रॉयल्स को टॉप 2 में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी थी।

चेन्नई टीम इस सीजन से प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं चेन्नई टीम ये मैच जीतकर इस सीजन को एक जीत के साथ खत्म करना चाहती थी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन बहुत ही खराब रहा है। लेकिन चेन्नई की टीम इस मैच में जीत हांसिल नहीं कर सकी।

Sports News

चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में 5 विकेट से मात दे दी और पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला भी हार गई।

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। ऋतुराज गायकवाड़ पहले ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की।

हालांकि दूसरे छोर पर चेन्नई के विकेट गिरते रहे, लेकिन इससे मोईन अली के खेल पर कोई असर नहीं पड़ा। मोईन अली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 93 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मोईन अली की इस पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 150 रन बनाए।

 चेन्नई के खिलाफ अश्विन का शानदार प्रदर्शन

IPL News IPL 2022 Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Live Update

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरूआत भी बेहद खराब रही। जोस बटलर महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरे छोर पर यशस्वी जयसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

हालांकि दूसरे छोर पर कोई भी यशस्वी का साथ नहीं दे पा रहा था। लेकिन यशस्वी के आउट होते ही राजस्थान इस मैच में पिछड़ गई। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया।

अश्विन ने महज 23 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला कर ही वापिस लौटे। अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के पंजे से इस मैच को खींच लिया और अपनी टीम को पॉइंट्स टेबल में नंबर.2 पर पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें : IPL 2022 69th मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 7.30 बजे होगी भिड़ंत

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Surajkund International Crafts Mela में रविवार को उमड़ी पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, अब तक इतने लाख पर्यटकों ने उठाया मेले का लुत्फ़
Smack Smuggling Case में आरोपी सप्लायर गिरफ्तार, नशा तस्करी कर शॉर्टकट तरीके से मोटा पैसा कमाना चाहता था आरोपी
AAP State President Sushil Gupta ने कहा -हरियाणा में निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी  ‘आप’, कार्यकर्ताओं में जोश, गुप्ता ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना 
Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT