इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 15वें सीजन 50वें मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेला गया था। हैदराबाद टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया है। मलिक ने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गति से गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उमरान मलिक ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। तेज गेंदबाजी करके उन्होंने खुद का रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा एनरिक नॉर्टजे का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। आईपीएल के पिछले दो सीजन से लगातार तेज गेंदबाजी करने के कारण काफी चर्चा में रहे है।
आईपीएल के इतिहास में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में गेंदबाजी किसी अन्य गेंदबाज ने नही डाली है। पिछले सीजन आईपीएल 2020 में एनरिक नॉर्टजे ने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली डालकर ये रिकार्ड अपने नाम किया था। लेकिन इस सीजन में मलिक ने इस रिकार्ड को अपने नाम कर लिया है।
उमरान मलिक ने दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद टीम में खेलते हुए बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन गए थे। लेंकिन इस मैच में उमरान मलिक ने 4 ओवर में 52 रन देकर कोई भी विकेट लेने में सफल नही रहे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का स्कोर बनाया। दिल्ली टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदे खेलते हुए 92 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली।
यह भी पढ़ें : प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने दिया बयान