तीसरा टी-20 मुकाबला में 168 से जीत दर्ज कर श्रृंखला 2-1 से की अपने नाम
इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (T-20 Series IND vs NZ) : गत रात्रि भारत ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 168 रन से करारी शिकस्त देने के साथ ही सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी।
कल रात खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की बैटिंग लाइनअप भारतीय गेंदबाजी के आगे चारों खाने चित हो गई और पूरी टीम मात्र 12.1 ओवर में 66 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह से यह मैच भारत ने 168 रन के अंतर से जीत लिया।
भारत की तरफ से आॅपनर शुभमन गिल ने अपनी शानदार फार्म को जारी रखते हुए मात्र 63 गेंद पर 126 रन की पारी खेली। इस दौरान शुभमन गिल ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए। शुभमन का टी 20 मैचों में यह पहला सैंकड़ा था। शुभमन गिल के साथ-साथ राहुल त्रिपाठी ने 44 और हार्दिक पांड्या ने 30 रन की उपयोगी पारी खेली।
टीम द्वारा विशाल स्कोर बनाने के बाद जब टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की। इस दौरान हार्दिक ने अपने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनके साथ ही अर्शदीप, उमरान मलिक और शिवम माही ने 2-2 विकेट हासिल किए। भारतीय टीम की घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण के चलते न्यूजीलैंड की टीम मात्र 12.1 ओवर में आॅलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया वनडे रैकिंग में नंबर वन टीम बनी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident on New Year : कैथल में नए साल के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loot in Sonipat : सोनीपत में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर…
सर्दियों के मौसम में आंवला का सेवन हमारी सेहत के लिए किसी वरदान का कार्य…
अगर आप भी टेक्स देने से बचते हैं तो इस साल आपको ये भारी पड़…
दरबार के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
पलवल-सोहना मार्ग पर स्कॉर्पियो व ईको की भिडंत में ईको गाड़ी में सवार बुजुर्ग, उसके…