इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Team India No.1 in all format): बुधवार को जारी आईसीसी की नई रेटिंग में टीम इंडिया ने धमाल कर दिया। आईसीसी की इस नई रेटिंग में टीम इंडिया टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 फॉर्मेट में एक साथ नंबर वन की पॉजीशन में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने पहली बार ऐसा किया है। ज्ञात रहे कि टीम इंडिया एकदिवसीय और टी-20 में पहले ही टॉप पर थी।
मौजूद टेस्ट सीरीज में टीम ने आॅस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट रैंकिंग में भी छलांग लगाते हुए बुधवार को जारी रैंकिंग में नंबर एक की रेटिंग हासिल कर ली है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब राष्?ट्रीय टीम तीनों प्रारूपों में एकसाथ शीर्ष पर काबिज हो।
नागपुर में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम को मैच के तीसरे दिन ही हरा दिया। इस तरह टीम ने एक पारी और 132 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत का टीम को फायदा मिला और उसकी टेस्ट में 115 रैंकिंग हो गई। इसके साथ ही टीम नंबर एक स्थान पर पहुंच गई। दूसरी तरफ आॅस्ट्रेलिया को इस टेस्ट मैच का यह नुकसान हुआ कि वह 111 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है।
यह भी पढ़ें : Women’s Premier League Schedule : 4 मार्च को शुरुआत, 26 मार्च को फाइनल