इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 42वें मैच आज दोपहर 3:30 बजे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 43वां मैच खेला जाएगा। गुजरात की टीम ने आठ 8 मैचों में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में प्रथम स्थान पर है। वहीं गलोर की टीम 9 मैचों में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टीम का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। गुजरात टीम ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन देकर गुजरात टीम को मैच जिताया है। वही गेंदबाजी में गुजरात टीम काफी मजबूत रही है।
बैंगलोर ने अपने पिछले दोनों मैचों में हार का समना करना पड़ा है और इन दोनों मैचों में टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पूरी तरह असफल रहा है। हैदराबाद टीम ने बैंगलोर को 68 पर ऑलआउट कर दिया था और राजस्थान के खिलाफ टीम 115 रन पर ही आउट हो गई थी । बैंगलोर टीम के लिए विराट कोहली की बल्लेबाजी बिलकुल ही फ्लॉप रही है। कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी भी कुछ ख़ास नजर नहीं आ रही है। बैंगलोर टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक ठीक है और गुजरात के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
(IPL 2022 )
यह भी पढ़ें : मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर कुलदीप यादव ने दी प्रतिक्रिया