इंडिया न्यूज़, Sports: आईपीएल 2022 सीजन 15 में मुबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे 65वां मैच खेला जाएगा। मुंबई टीम के लिए 15 वां सीजन बहुत ही खराब रहा है। मुंबई टीम ने 12 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है।
मुंबई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं बात करे हैदराबाद टीम की तो इन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मैच में जीत हासिल करना बहुत ही महत्तवपूर्ण होगा। हैदराबाद ने 12 मैचों में 5 में जीत हासिल कर अंक तालिका में 8वें स्थान पर है।
मुंबई इंडियंस आईपलएल का 5 बार खिताब जीत चुकी है। हालाकी इस सीजन में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। शेन वॉटसन ने मुंबई की लगातार हार की वजह ऑक्शन के समय खिलाड़ी चुनने में मैनेजमेंट से बहुत बड़ी चूक हुई है। लेकिन गेंदबाजी की बात की जाए तो बुमराह का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। तेज गेंदबाजी में बुमराह के साथ ट्रेंट बोल्ट होते तो टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सकता था। पोलार्ड के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टक अब नए खिलाड़ियों को आजमा रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई थी। लेकिन बाद में हैदाबाद ने लगातार पांच मैचों मे जीत दर्ज कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। सबको लगा कि टक आसानी से प्लेआॅफ तक पहुंच जाएगी। लेकिन बाद में टीम की हार का सिलसिला शुरू हो गया। उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज को सीधे बल्ले से खेलते हुए विपक्षी बल्लेबाज जमकर रन बटोर रहे हैं।
हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी फ्लॉप होने के कारण टीम के लिए मुश्किलें और बढ़ गई है। उनकी कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठ रहे है। आंद्रे रसेल जैसे बेहतरीन बल्लेबाज के सामने आखिरी ओवर में स्पिनर को लगाना किसी भी लिहाज से सही फैसला नहीं था। उनकी इस चूक के कारण कोलकाता के खिलाफ टीम को बड़ा टारगेट चेज करने मिला जिसे हैदराबाद हासिल नहीं कर सकी।
कप्तान केन विलियमसन, निकोलस पूरन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, शशांक सिंह, एडेन मार्करम, वॉशिंगटन सुंदर, टी.नटराजन, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, राइली मेरेडिथ, ऋतिक शौक़ीन, जसप्रीत बुमराह और कुमार कार्तिकेय
यह भी पढ़ें : आस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक