India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarbjot Singh: ओलंपिक के शूटिंग में काँस्य पदक विजेता मुलाना के धीन गाँव के सरबजोत सिंह को सरकार अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेगी। जी हां नीतू घनघास समेत सरबजोत को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कांस्य पदक से अलंकृत करेंगी। वहीं कांस्य पदक की घोषणा होते ही परिवार और गांववासियों में खुशी की लहर जाग उठी है।
मुलाना के गांव धीन मैं उस समय खुशी की लहर फैल गई जब उन्हें पता चला कि उनके गांव के जाने माने शूटर सरबजोत सिंह को सरकार अर्जुन अवार्ड से नवाजेगी। सरबजोत सिंह के घर बधाइयां देने वालों की भीड़ लगी हुई थी! साथ ही आपको बता दें सरबजोत सिंह सहित 32 खिलाड़ियों को सरकार भिन्न अवार्ड से सम्मानित करेगी!
सरबजोत सिंह के पिता जितेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें कुछ दिन पहले इस बात का अभाव था कि सरकार उन्हें किसी न किसी पदक से नवाजेगी लेकिन आज फोन पर मिली सूचना के बाद यह बात पक्की हो गई कि ओलंपिक में शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले उनके बेटे सरबजोत सिंह को भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेगी। उन्होंने बताया कि हम तो सरबजोत सिंह के माता-पिता हैं हमें तो खुशी है ही लेकिन पता चलते ही हमारे मित्र भी घर में आकर उनका मुंह मीठा कराते बधाइयां दे रहे हैं!
Krishan Lal Panwar: भ्रष्टाचार को लेकर एक्शन मोड में आए पंवार, BDPO समेत 5 अधिकारियों को करा सस्पेंड