होम / प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद टिम डेविड ने दी प्रतिक्रिया

प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद टिम डेविड ने दी प्रतिक्रिया

• LAST UPDATED : May 7, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 : आईपीएल 2022 में शुक्रवार के दिन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को पांच रनों से हराकर मैच जीता है। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के सीजन के प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने यह दूसरा मैच जीता है।

मुंबई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकटों के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में गुजरात टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 वकटों के नुकासान पर 172 रन बनाकर 5 रनों से मुकाबला हार गए।

गुजरात के खिलाफ डेविड की शानदार पारी

IPL 2022

मुबंई टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने 43 रन और इशान किशन ने 45 रन बनाकर 74 रनों की साझेदारी निभा कर टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाने में सफल रहे। लेकिन इनके बाद उसकी पारी लड़खड़ा गई। फिर टिम डेविड ने बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 44 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। टिम डेविड की शानदार पारी के बाद डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद डेविड का प्लेयार ऑफ द मैच चुने जाने के बाद डेविड ने कहा की अपने पिछले मैचों में टीम की स्थिति देखते हुए मेरी पारी शानदार रही। यह पिच शानदार थी। मुझे लगा कि आखिरी ओवर में कुछ लंबे शॉट्स खेल सकता हूं। लेकिन डेविड अंतिम ओवर में लंबे शॉट्स नहीं खेल पाए नही तो में टीम और बड़े स्कोर तक पहुंच सकती थी।

यह भी पढ़ें : GT के खिलाफ MI ने 5 रनों से जीता मुकाबला, IPL 2022 में MI की दूसरे जीत

Connect With Us : Twitter Facebook