इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 में शुक्रवार के दिन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को पांच रनों से हराकर मैच जीता है। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के सीजन के प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने यह दूसरा मैच जीता है।
मुंबई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकटों के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में गुजरात टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 वकटों के नुकासान पर 172 रन बनाकर 5 रनों से मुकाबला हार गए।
मुबंई टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने 43 रन और इशान किशन ने 45 रन बनाकर 74 रनों की साझेदारी निभा कर टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाने में सफल रहे। लेकिन इनके बाद उसकी पारी लड़खड़ा गई। फिर टिम डेविड ने बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 44 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। टिम डेविड की शानदार पारी के बाद डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद डेविड का प्लेयार ऑफ द मैच चुने जाने के बाद डेविड ने कहा की अपने पिछले मैचों में टीम की स्थिति देखते हुए मेरी पारी शानदार रही। यह पिच शानदार थी। मुझे लगा कि आखिरी ओवर में कुछ लंबे शॉट्स खेल सकता हूं। लेकिन डेविड अंतिम ओवर में लंबे शॉट्स नहीं खेल पाए नही तो में टीम और बड़े स्कोर तक पहुंच सकती थी।
यह भी पढ़ें : GT के खिलाफ MI ने 5 रनों से जीता मुकाबला, IPL 2022 में MI की दूसरे जीत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…
मोगा से इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे मृतक व घायल India…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : समान टूटने की सजा ड्राइवर को…