होम / Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्राॅफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने बंगाल के छुड़ाय छक्के, 72 रनों से दी मात

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्राॅफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने बंगाल के छुड़ाय छक्के, 72 रनों से दी मात

BY: • LAST UPDATED : January 10, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vijay Hazare Trophy: हरियाणा ने एक बार फिर से देश को गर्व मेसूस कराया। जैसे जैसे विजय हजारे ट्राॅफी का फाइनल नजदीक आए जा रहा है वैसे वैसे हरियाणा भी एक एक कदम आगे बढ़ाता जा रहा है। विजय हजारे ट्राॅफी के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा ने बंगाल को 72 रनों से बुरी तरह मात दी। वहीँ इस जीत में रोहतक जिले के निशांत सिंधु ने जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। वहीँ निशांत सिंधु ने 64 रनों की शानदार पारी खेली और सात ओवर में 36 रन देकर दो विकेट भी लिए। उनकी पारी नई पूरा मैच ही पलट कर रख दिया।

  • कुछ ही ओवरों में पलटा मैच
  • निंशात सिंधु का दिखा कमाल

Bhupinder Hooda: ‘डबल-ट्रिपल इंजन किसी काम का नहीं’, एक बार फिर हुड्डा ने BJP पर किया तीखा जुबानी हमला

कुछ ही ओवरों में पलटा मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा के पार्थ वत्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा गुजरात के वड़ोदरा के मोती बाग स्टेडियम में हरियाणा और बंगाल के बीच विजय हजारे ट्राॅफी का पहला प्री-क्वार्टर मैच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने 72 रनों से जीत दर्ज की और बंगाल के छक्के छुड़ा दिए। आ[की जानकारी के लिए बता दें इस मैच में बंगाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी । वहीँ पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। 48 रनों पर लगातार दो विकेट खो दिए साथ ही 93 रन पर हरियाणा ने तीसरा विकेट खो दिया। लेकिन जैसे ही रोहतक जिले के निशांत सिंधु मैदान में बल्लेबाजी करने आए वैसे ही पूरा मैच पलट गया।

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी, कोहरे का भी आतंक, जानिए आज का अपडेट

निंशात सिंधु का दिखा कमाल

इस मैच में रोहतक के लाल ने बेहतरीन पारी खेली और जबरदस्त रन बनाए। जी हाँ निंशात सिंधु और पार्थ वत्स ने शानदार बल्लेबाजी की वो दोनों ने अर्ध-शतक पूरे किए। निशांत ने 67 गेंदों और 64 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की ही वजह से हरियाणा ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 298 रन बनाए। जवाब में बंगाल की टीम शुरुआत शानदार रही। लेकिन हरियाणा ने आते आते बंगाल को बुरी तरह हराया।

Panipat News : जानें एक बैंक कर्मचारी कैसे हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार, अकाउंट से निकली मोटी रकम और उसे भनक तक नहीं लगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT