इंडिया न्यूज़, Commonwealth Games 2022: बर्मिघम में चल रही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के वेटलिफ्टरों का जलवा बरकरार है। गेम्स के पांचवे दिन भारत के विकास ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता है। विकास ने वेटलिफ्टिंग में 96 Kg कैटेगरी यह पदक हासिल किया है। वेटलिफ्टिंग में 8 पदक के साथ भारत अब तक कुल 12 पदक जीत चुका है।
बता दें कि, विकास ने स्नैच राउंड में 155 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 191 KG भार उठाया। इस तरह विकास ने 96 KG वर्ग में कुल 346 KG भार उठाकर सिल्वर मेडल जीता है। विकास से आगे समोआ के डॉन ओपेलोग रहे। ओपेलोग ने स्नैच राउंड में 171 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 210 KG भार उठाया। Commonwealth Games 2022
प्रदर्शन के दौरान वेटलिफ्टिंग में विकास से आगे समोआ के डॉन ओपेलोग रहे। ओपेलोग ने स्नैच राउंड में 171 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 210 KG भार उठाया। इस प्रकार उन्होंने कुल 381 किग्रा भार उठाया। इस भार के साथ ओपेलोग ने राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी बनाया।
स्नैच राउंड: विकास ने पहले प्रयास के दौरान 149 किग्रा भार उठाया। इसके बाद उन्होंने 153 और फिर 155 किग्रा भार उठाया। इस दौरान स्नैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 155 किग्रा रहा।
क्लीन एंड जर्क: विकास ने इस राउंड के पहले प्रयास में 187 KG भार और दूसरे प्रयास में उन्होंने 191 KG भार उठाया। लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 198 KG भार उठाने का प्रयास किया लेकिन इसमें वह असफल रहे। इस तरह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 191 KG रहा। इस तरह स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिलाकर उन्होंने कुल 346 KG भार उठा लिया।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में भारत का प्रदर्शन अब तक बहुत ही बेहतरीन रहा है। बता दें कि, भारत वेटलिफ्टिंग में कुल 8 पदक जीत चुका है। जिसमें मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अचिंता शेउली ने स्वर्ण पदक, संकेत महादेव सागर, बिंदियारानी देवी, विकास ठाकुर ने रजत पदक व गुरूराजा और हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक हासिल किए हैं।
Commonwealth Games 2022
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Suicide News : करनाल में एक युवक के द्वारा संदिग…