इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Virat Kohli) : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान में बॉर्डर-गवास्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा और अंतिम मैच अहमदाबाद में चल रहा है। जोकि लगभग ड्रॉ होने की स्थिति में है। इस सीरीज को भारत 2-1 से जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है। जहां उसका मुकाबला 7 से 11 जून तक आस्ट्रेलिया से होगा।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा सीरीज में जहां पहले तीन टेस्ट मैच में भारत और आस्ट्रेलिया के बैटर्स रनों के लिए जूझ रहे थे वहीं चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बैटर्स ने खूब रन बनाए। इस टेस्ट मैच में जहां आस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने शतक जड़े वहीं भारत की तरफ से शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक जड़े।
चौथे मैच में भारत के पूर्व कप्तान और अनुभवी विराट कोहली ने 364 गेंदों की अपनी पारी में 186 रन बनाए। विराट कोहली का टेस्ट करियर का यह 28वां जबकि अंतरराष्टÑीय करियर का 75वां टेस्ट शतक था। इसके साथ ही विराट ने टेस्ट मैचों में 1205 दिन बाद शतक जमाया।
तीनों फॉर्मेट मिलाकर कोहली ने 16 से ज्यादा बार 150 से ज्यादा के स्कोर बना लिए। टेस्ट में 11 बार के अलावा उन्होंने वनडे में 5 बार 150 से ज्यादा के स्कोर बनाए हैं। सबसे ज्यादा 150 प्लस के स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सूची में केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं जिन्होंने अंतरराष्टÑीय क्रिकेट में 25 बार से ज्यादा बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।