इंडिया न्यूज, Sports News : आईपीएल (IPL) 2022 के 15वें सीजन भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये सीजन बहुत ही खराब रहा है। लेकिन वीरवार के दिन हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की है।
इस मैच में विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 54 गेंदों में 73 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और बैंगलोर के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखा है।
आईपीएल 67वें मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपने निर्धारित 20 ओवरों में 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने बैंगलोर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई।
दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत बैंगलोर ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की।
बैंगलोर टीम के लिए खेलते हुए विराट कोहली का प्रदशर्न बहुत ही शानदार रहा। कोहली इस मैच में अपनी पुरानी लय में खेलते हुए दिखे है। कोहली ने इस मुकाबले को जीताने के साथ साथ एक बड़ा रिकार्ड भी अपने नाम किया है। बता दे की कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जड़े अर्धशतक के दौरान बैंगलोर के लिए अपने 7000 रन पूरे कर लिए है। आईपीएल में विराट कोहली इतिहास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल का नाम आता है। इनसे पहले कोई दूसरा खिलाड़ी आईपीएल में यह कारनामा नहीं कर पाया है। जिसमें विराट कोहली ने 7000, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के 3420 रन है।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 67th मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुजरात टाइटंस की 8 विकटों से हार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…