इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
क्रिकेट दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंदीदा खेलों में से एक माना जाता है। वहीं क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी अच्छी खासी कमाई कर लेते है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है। भारतीय खिलाड़ियों में किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ही इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इस समय विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू (RCB) की तरफ से खेल रहे हैं।
कोहली की फॉर्म इस समय बेहद खराब चल रही है। आरसीबी की टीम तो अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन कोहली की खराब फॉर्म जारी है। खराब फॉर्म से जूझने के बाद भी कोहली कमाई के मामले में सबसे ऊपर बने हुए हैं। कमाई के मामले में कोई भी टक्कर में नहीं है।
खेल मैग्जीन ने टॉप 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। कमाऊ खिलाड़ियों की लिस्ट में एक ही भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है। इस लिस्ट में विराट कोहली 61वें नंबर पर है। कोहली की कमाई एक साल में 261 करोड़ रुपए है। इनमें से विज्ञापनों में से कोहली को 238 करोड़ की कमाई हुई है।
कोहली 30 देसी और इंटरनेशनल ब्रांडस का प्रचार करते हैं। वहीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में 36 36 बास्केटबॉल, 25 फुटबॉल, 13 सॉकर, 12 बेसबॉल, 4 गोल्फ, 3 टेनिस, 2 रेसिंग, 2 बॉक्सिंग, 1 क्रिकेट और 1 एमएमए है।
LeBron James ने पिछले साल 127 मिलियन डॉलर की कमाई की। वो लॉस एंजेल्स की तरफ से एनबीए(NBA) में खेलते हैं। इस समय वो दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) हैं। मेसी की कमाई122 मिलियन डॉलर है। आठवें स्थान पर रॉजर फेडरर (Roger federer) और लुईस हेमिल्टन (Lewis Hamilton) 19वें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 के 58th मैच में RR के खिलाफ मार्श का धुआंधार प्रदर्शन कर बने प्लेयर ऑफ़ द मैच