होम / Warm welcome of Argentina team : विश्व चैंपियन अर्जेंटीना की टीम का भव्य स्वागत

Warm welcome of Argentina team : विश्व चैंपियन अर्जेंटीना की टीम का भव्य स्वागत

BY: • LAST UPDATED : December 21, 2022

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क Warm welcome of Argentina team: 18 दिसंबर को फीफा विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को रोमांचक मैच में हराकर विश्व विजेता का खिताब जीता था। मैच हारने के बाद फ्रांस के प्रशंसक जहां निराशा में डूब गए और कई जगह हिंसक झड़पें हुई।

दूसरी तरफ अर्जेंटीना में लगातार जश्न का माहौल है। इसी बीच मंगलवार रात स्थानीय समय अनुसार तीन बजे जब खिलाड़ी अपने देश लौटे तो लाखों प्रशंसक उनके स्वागत के लिए तैयार खड़े थे। प्रशंसकों ने अपने टीम खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। अर्जेंटीना की सरकारी एजेंसी टेलेम के मुताबिक, राजधानी ब्यूनस आयर्स के स्मारक स्थल पर टीम का स्वागत करने के लिए करीब 40 लाख लोग मौजूद थे।

मैसी की एक झलक पाने को आतुर

अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनाने में लियोन मैसी का विशेष योगदार रहा। इसी के चलते जब टीम वापस पहुंची तो मैसी की एक झलक पाने को प्रशंसक बेताब थे। जब खिलाड़ी खुली छत की बस पर बैठकर लोगों के बीच पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोग उनकी तरफ लपक पड़े। इस दौरान भीड़ बेकाबू होती देखकर मैसी को एयरलिफ्ट करना पड़ा।

हादसे का शिकार होते-होते बचे अर्जेंटीना के खिलाड़ी

जब लाखों प्रशंसक टीम की जीत का जश्न मना रहे थे तो बस की छत पर बैठे मैसी सहित पांच खिलाड़ी नीचे गिरते बाल-बाल बचे। इस दौरान करीब 11 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया।

ये भी पढ़ें : England v/s Pakistan Test Series 2022 : इंगलैंड ने पाकिस्तान को किया क्लीन स्वीप

ये भी पढ़ें : Australia won 1st test match दक्षिण अफ्रीका की टीम दो दिन में हारी मैच

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT